VIDEO: 6,6,6,6,6,6.., बुढ़ापे में क्रिस गेल पर चढ़ा जवानी का खुमार, 44 की उम्र में की गेंदबाजों की तुड़ाई, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 94 रन

Published - 27 Feb 2024, 07:52 AM

chris-gayle-hits-94-runs-in-46-balls-with-10-sixes-in-ivpl 2024

Chris Gayle: क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाज के रुप में जाने जाने वाले क्रिस गेल (Chris Gayle) बेशक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और बड़ी लीग क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन 44 साल की उम्र में भी उन्हें खेलने के भरपूर मौके मिल रहे हैं और वे इन अवसरों का भरपूर लाभ उठा रहे हैं और फैंस का जमकर मनोरंजन कर रहे हैं. इस उम्र में भी गेल का आक्रामकता कम नहीं हुई है.

Chris Gayle ने खेली धुआंधार 94 रन की पारी

Chris Gayle
Chris Gayle

भारत में इंडियन वेटरन क्रिकेट लीग का पहला एडिशन खेला जा रहा है. इस लीग में क्रिस गेल (Chris Gayle) तेलंगाना टाइगर्स की तरफ से खेल रहे हैं. 26 फरवरी को सुरेश रैना की कप्तानी वाली उत्तरप्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में गेल ने महज 46 गेंदों में 94 रन कूट दिए. अपनी इस पारी में उन्होंने 10 छक्के और 3 चौके लगाए. हालांकि वे 16 गेंद पहले आउट हो गए जिसकी वजह से उनकी टीम 224 रन ही बना सकी और जीत के लिए जरुरी 270 से 46 रन पीछे रह गई.

लीग में खेल रही 6 टीमें

Virender Sehwag.
Virender Sehwag.

टी 20 फॉर्मेट में हो रहे इंडियन वेटरन लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. मैच ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में खेले जा रहे हैं. क्रिस गेल (Chris Gayle) की तेलंगाना टाइगर्स के अलावा 5 अन्य टीमें उत्तरप्रदेश, रेड कारपेट दिल्ली, राजस्थान लीजेंड्स, मुंबई चैंपियंस और छत्तीसगढ़ वॉरियर्स है. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके क्रिकेटर्स के लिए बढ़ती लीग की संख्या में ये लीग अपनी जगह मजबूत बना सकती है.

ये स्टार ले रहे हैं हिस्सा

Suresh Raina
suresh raina

इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में क्रिस गेल (Chris Gayle) के अलावा हर्शल गिब्स, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग, असगर अफगान, थिसारा परेरा, मुनाफ पटेल, एस श्रीसंत, रजत भाटिया, पवन नेगी, मानविंदर बिस्ला जैसे क्रिकेटर खेल रहे हैं. ये लीग का पहला सीजन है लेकिन इसकी लोकप्रियता पहले ही सीजन में काफी बढ़ गई है जिससे इसका भविष्य काफी सुरक्षित और उज्जवल लग रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘उस पर क्रश हो गया है..’, ध्रुव जुरेल को दिल दे बैठा ये अंग्रेजी खिलाड़ी, बेन स्टेक्स ने खुलासा कर मचाई सनसनी

ये भी पढ़ें- रजत पाटीदार की जगह ये 3 खिलाड़ी हैं टेस्ट टीम में शामिल होने के असली हकदार, 20 हजार रन बनाने वाला लिस्ट में शामिल

Tagged:

chris gayle
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.