Chris Gayle: कनाडा में ग्लोबल टी20 लीग (GT20 Canada) खेली जा रही है. इस लीग की खासियत ये है कि यह हर तरह की बाध्यताओं से परे है. मतलब, इस लीग में संन्यास ले चुके, एक्टिव प्लेयर सभी खेल रहे हैं. कई लीजेंड्री क्रिकेटर्स भी खेल रहे हैं जो शायद दूसरी लीग्स में फिलहाल नहीं खेल रहे जैसे हरभजन सिंह, शाहिद अफरीदी और क्रिस गेल (Chris Gayle) आदि. 22 जुलाई को लीग में मिस्सीसागुआ पैंथर्स और वैंकुअर नाइट्स के बीच मैच खेला गया जिसमें क्रिस गेल और पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी आजम खान (Azam Khan) के बीच एक जबरदस्त वाकया हुआ जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
आउट होते होते बचे आजम खान
43 साल के क्रिस गेल (Chris Gayle) सिंगल डबल लेने से ज्यादा बड़े हिट लगाने में विश्वास रखते हैं. जबकि दूसरे खिलाड़ी सिंगल डबल दौड़कर भी रन जोड़ते हैं. वैंकुअर नाइट्स के खिलाफ मैच के दौरान क्रिस गेल के साथ पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी आजम खान (Azam Khan) बैटिंग कर रहे थे. आजम खान का वेट काफी ज्यादा है लेकिन वे दौड़ने में पीछे नहीं हटते. क्रिस गेल के बल्ले से गेंद लगते ही आजम खान सिंगल के लिए दौड़े लेकिन गेल तो गेल हैं उन्होंने मना कर दिया. आजम खान किसी भी तरह ड्राइव लगाते हुए आउट होने से बचे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रही है.
When you bat with Chris Gayle, don't look for a quick run. Azam Khan threw himself and survived a run out haha 😂 #GT20Season3 #GT20Canada pic.twitter.com/C9Nq191tJM
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 22, 2023
दोनों ने जड़ा अर्धशतक
लंबे समय बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे क्रिस गेल (Chris Gayle) के तेवर और अंदाज पुराने वाले ही हैं. वैंकुअर नाइट्स के खिलाफ गेल ने 55 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 61 रनों की पारी खेली. वहीं आजम खान (Azam Khan) ने भी शानदार बल्लेबाजी की और लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा. आजम ने 35 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 64 रन बनाए है. वे रन आउट हो गए.
वैंकुअर नाइट्स ने जीता मैच
क्रिस गेल (Chris Gayle) और आजम खान (Azam Khan) की अर्धशतकीय पारी के दम पर मिस्सीसागुआ पैंथर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए थे. वैंकुअर नाइट्स ने हर्ष ठाकेर के 54 गेंदों पर नाबाद 75 रनों की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया.