VIDEO: अंग्रेजी सरजमीं पर चेतेश्वर पुजारा का हल्ला बोल, काउंटी में गेंदबाजों को बनाया गुलाम, 65वां शतक ठोक मचाया कोहराम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
video-cheteshwar-pujara-hits-his-10th-century-for-sussex-against-middlesex-in-county-cricket-2024

Cheteshwar Pujara: दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन काउंटी क्रिकेट में पुजारा की बड़ी मांग है और वे धूम मचा रहे हैं. काउंटी क्रिकेट में ससेक्स की तरफ से खेलते हुए मीडिलसेक्स (Sussex vs Middlesex) के खिलाफ पुजारा ने अपना 65 वां प्रथम श्रेणी शतक लगाया. ससेक्स के लिए ये उनका 10 वां शतक था. पुजारा (Cheteshwar Pujara) के शतक की वजह से ससेक्स ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाया.

Cheteshwar Pujara का शानदार शतक

  • चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने मीडिल सेक्स के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाया. पुजारा ने 302 गेंद पर 15 चौके लगाते हुए 129 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर ससेक्स ने 554 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
  • 36 साल के पुजारा ने अपने इस शतक से बीसीसीआई को भी ये संदेश दे दिया है कि उनमें काफी क्रिकेट बाकी है और उन्हें नजरअंदाज कर बोर्ड ने गलत कदम उठाया है. पुजारा अभी भी भारतीय मध्यक्रम को मजबूती देने का पूरा दमखम रखते हैं.

WTC 2023 के बाद से टीम से बाहर

  • चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) लगभग एक दशक से भारतीय टेस्ट टीम के प्लेइंग XI के नियमित सदस्य रहे हैं.
  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय टीम की हार के बाद पुजारा को ड्रॉप कर दिया गया.
  • बोर्ड ने उन्हें युवाओं को मौका देने के नाम पर टीम से ड्रॉप किया था. वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड सीरीज के दौरान उन्हें मौका नहीं मिला था.
  • उनकी जगह पर मध्यक्रम में सरफराज खान, रजत पाटीदार जैसे बल्लेबाजों को बीसीसीआई ने इंग्लैंड सीरीज के दौरान मौका दिया था.

ये भी पढ़ें- टी20 विश्व कप 2024 के लिए अमेरिका रवाना हुआ टीम इंडिया का पहला खेमा, विराट-हार्दिक दिखे गायब, VIDEO वायरल

करियर पर एक नजर

  • चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 103 टेस्ट की 176 पारियों में 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाते हुए 7195 रन बनाए हैं. उन्होंने 3 दोहरा शतक भी लगाया है.
  • वहीं 271 प्रथम श्रेणी मैचों की 447 पारियों में 65 शतक लगाते हुए उन्होंने 20,899 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 352 रन है.
  • वहीं 130 लिस्ट ए मैचों में 16 शतक लगाते हुए 5759 रन बनाए हैं. चेतेश्वर पुजारा टेस्ट के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं.
  • यही वजह है कि भारतीय टीम में मौका नहीं मिलने के बावजूद काउंटी क्रिकेट में उनकी बड़ी मांग हैं.
  • वे पिछले कई साल लगातार काउंटी सीजन खेल रहे हैं. पिछले सीजन भी काउंटी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और कई शतक लगाए थे.

ये भी पढ़ें- IPL 2023 फाइनल से पहले ही अभिषेक शर्मा पर चढ़ा डांस का बुखार, जमकर किया भंगड़ा, VIDEO वायरल

cheteshwar pujara county cricket sussex vs middlesex