अंग्रेजी सरजमीं पर आपस में बुरी तरह भिड़े चेतेश्वर पुजारा और पृथ्वी शॉ, इंग्लैंड में कटाई देश की नाक, VIDEO हुआ वायरल 

author-image
Nishant Kumar
New Update
cheteshwar pujara and prithvi shaw clashed england domestic one day cup 2023

Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ एकतरफा टी20 सीरीज खेल रही है. वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड का घरेलू टूर्नामेंट वनडे कप 2023 खेला जा रहा है, जहां वनडे क्रिकेट का रोमांच देखने को मिल रहा है. हाल ही में बीते दिन (6 अगस्त) को इस टूर्नामेंट में संपन्न हुए मुकाबले में भारतीय टीम के दो खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और पृथ्वी शॉ आपस में भिड़ते नजर आए. आइए आपको बताते हैं कि इससे जुड़ा पूरा मामला क्या है.

Cheteshwar Pujara ने अंग्रेजी सरजमीं पर मचाया कोहराम

publive-image

इंग्लैंड के घरेलू वनडे कप में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)और पृथ्वी शॉ एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आए थे. दरअसल, 6 अगस्त को नॉर्थम्प्टनशायर और ससेक्स के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज का जलवा देखने को मिला. पुजारा ने ससेक्स की ओर से खेलते हुए नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ जबरदस्त शतक जड़ा. उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़कर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

पृथ्वी शॉ का लगातार खराब प्रदर्शन जारी

Prithvi Shaw

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 119 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 106 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपने शतक के दम पर टीम को 240/7 के स्कोर तक पहुंचाया. पुजारा की यह पारी इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि ससेक्स का कोई भी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा पार नहीं कर सका. हालांकि, दूसरे नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ कुछ खास नहीं कर सके. लगातार फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे शॉ ने इस मैच में भी 26 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस 17 गेंदों का सामना किया और 4 चौके लगाए.

नॉर्थम्प्टनशायर और ससेक्स मैच का ऐसा रहा हाल

इसके अलावा नॉर्थम्पटनशायर और ससेक्स मैच की बात करें तो बारिश के कारण मैच को 45-45 ओवर का कर दिया गया था. ससेक्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के शतक की बदौलत 240 रन बनाए. हालांकि पुजारा का यह शतक व्यर्थ चला गया. नॉर्थम्पटनशायर की टीम ने इस लक्ष्य को 43.4 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया.

ये भी पढें :“मेरे लिए लक्ष्य मायने नहीं रखता”, निकोलस पूरन ने भारतीय बल्लेबाजों पर कसा तंज, इस बयान से सूर्या-शुभमन को लगेगी मिर्ची!

Prithvi Shaw cheteshwar pujara