TNPL 2024: लाइव मैच में सरेआम हुई चोरी, बल्लेबाज़ के छक्का मारते ही गेंद लेकर भागा ये शख्स, VIDEO वायरल
Published - 30 Jul 2024, 08:02 AM

टीनएपीएल 2024 (TNPL 2024) में आए दिन कड़े मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. टूर्नामेंट अब अपने अंतिम चरण की ओर पहुंच चुका है. लीग में आर अश्विन के अलावा कई भारतीय खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं. 28 जुलाई को चेन्नई सुपर गिल्लीज़ और सीकेम मदुरै पैंथर्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में चेपॉक के एक बल्लेबाज़ ने गेंद स्टेडियम से पार कराते हुए खेत में पहुंचा दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है.
स्टेडियम के बाहर खेत में जा गिरी गेंद
- टीएनपीएल 2024 (TNPL 2024) में 28 जुलाई को खेले गए मुकाबले में चेपॉक के एक बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने लंबा छक्का जड़ दिया. गेंद स्टेडियम के बाहर खेत में जा गिरी.
- हालांकि खेत में गई गेंद को एक शख्स ने उठा लिया. इस गेंद को शख्स ने नहीं लौटाया. क्योंकि गेंद स्टेडियम से काफी दूर आ चुकी थी. हालांकि बाद में इस शख्स ने गेंद को देने की कोशिश की.
- लेकिन वो सफल नहीं हो सका. ये मैच दिनादिगुल के एनपीआर कॉलेज में खेला जा रहा था. इस मैदान के आस पास खेत है.
यहां देखें वीडियो-
சார், சார் Ball-அ கொடுங்க சார்... 😅😆
📺 தொடர்ந்து காணுங்கள் TNPL | Chepauk Super Gillies vs Siechem Madurai Panthers | Star Sports தமிழில் மட்டும்#TNPLOnStar #TNPL2024 #NammaOoruNammaGethu @TNPremierLeague pic.twitter.com/1TmMTC2ywY
— Star Sports Tamil (@StarSportsTamil) July 28, 2024
मदुरै पैंथर्स ने जीता मुकाबला
- इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मदुरै पैंथर्स ने 20 ओवर में 191/ 4 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतरे सुरेश लोकेश्वर और कप्तान हरि निशांत ने पैंथर्स को अच्छी शुरुआत दिलाई. सुरेश ने 40 गेंद में 55 रन बनाए, जबकि निशांत ने 28 गेंद में 37 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा जगतीसन कौसिक ने 24 गेंद में 43 रनों का योगदान दिया.
- लक्ष्य का पीछा करते हुए चेपॉक सुपर गिल्लीज़ ने शानदार बल्लेबाज़ी की. लेकिन मुकाबले को अपने नाम नहीं कर सकी. टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज़ टी संतोश कुमार ने 36 गेंद में 48 रन बनाया. जबकि प्रदोष रंजन पॉल ने 37 गेंद में 52 रनों की पारी खेली थी. हालांकि इसके बावजूद दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. चेपॉक ने 20 ओवर के बाद 182/ 8 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: जिसको नहीं मिल रहा टीम इंडिया में भाव, उसे इस लीग ने किया मालामाल, अब भारत के लिए ना खेलने का नहीं होगा मलाल
Tagged:
Siechem Madurai Panthers Chepauk Super Gillies tnpl 2024