VIDEO: बिश्नोई की ताबड़तोड़ पारी से दहली विदेशी सरजमीं, गेंदबाजों की कुटाई कर महज इतनी गेंद में ठोक डाले 35 रन

author-image
Nishant Kumar
New Update
Video chaitanya bishnoi hit 35 runs in 21 ball in major cricket league 2023

Bishnoi: अमेरिका में इस वक्त मेजर क्रिकेट लीग टी20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है. आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुई इस लीग में कई दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हैं. इसी के चलते इस टी20 लीग में बेहद शानदार और रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में मेजर लीग क्रिकेट का 14वां मैच बेहद रोमांच देखने को मिला. इसके साथ ही इस मैच में भारतीय खिलाड़ी का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला. इस खिलाड़ी की शानदार बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

Bishnoi ने तूफानी पारी खेलकर खींचा सबका ध्यान

 Chaitanya Bishnoi , Major Cricket League

दरअसल, मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में 14वां मैच सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की ओर से खेल रहे चैतन्य बिश्नोई (Bishnoi)ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. बता दें कि चैतन्य बिश्नोई भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर हैं। उन्होंने हाल ही में खेले गए मजूर लीग क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर चर्चा में आ गए हैं.

चैतन्य बिश्नोई ने तूफानी पारी खेली

 Chaitanya Bishnoi , Major Cricket League

आपको बता दें कि चैतन्य बिश्नोई (Bishnoi) ने इस मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की ओर से खेलते हुए 35 रन की तूफानी पारी खेली है. इस दौरान उन्होंने 21 गेंदों का सामना किया. साथ ही इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले. यानी उन्होंने 24 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए. उनकी पारी की छोटी सी झलक आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है. कैसे वह लंबे-लंबे छक्के लगाकर गेंदबाज को परेशान कर रहे हैं. हालांकि, वह अपनी टीम को यह मैच नहीं जिता सके.

यहां वीडियो देखें

Bishnoi ने इस मैच में गेंदबाजी भी की

सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं चैतन्य बिश्नोई (Bishnoi)ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया. हालांकि, गेंदबाजी में वह ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके. उन्होंने सिर्फ 1 ओवर फेंका,जिसमें उन्होंने 6 रन दिए. अगर हम सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न और टेक्सास सुपर किंग्स मैच की बात करें तो इस मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में टेक्सास सुपर किंग्स ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर से पहले ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया.परिणामस्वरूप, टेक्सास सुपर किंग्स ने यह मैच जीत लिया.

ये भी पढें : बारिश ने किया टीम इंडिया का बेड़ागर्क, तो पाकिस्तान की हुई चांदी, सीरीज जीतकर भी भारत को हुआ तगड़ा नुकसान

Chaitanya Bishnoi MLC 2023 Texas Super Kings major cricket league