VIDEO: बाउंड्री पर 'सुपरमैन' बने ग्लेन मैक्सवेल, हवा में उड़कर रोकी गेंद, छक्के को 1 रन में किया तब्दील
Published - 21 Sep 2022, 10:39 AM

Glenn Maxwell: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20 सीरीज़ का पहला मुकाबला 20 सितंबर मंगलवार को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था. इस हाई वोल्टेज मुकाबले में आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से मेज़बानों को मात दी. हालांकि मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई फील्डर्स से कुछ गलतियां ज़रूर हुई. लेकिन टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने बाउंड्री पर सुपरमैन बन ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन बचाए और सबकी गलतियों पर पर्दा डाल दिया.
बाउंड्री पर सुपरमैन बने Glenn Maxwell
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने भारत के खिलाफ पहले T20I में शानदार फील्डिंग करके सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया है. दरअसल, भारतीय टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज़ हर्षल पटेल ने एक ज़बरदस्त हिट लगाया था.
गेंद सीधा बॉउंड्री के बाहर 6 रनों के लिए जा ही रही थी कि बीच में सुपरमैन की तरह गज़ब की छलांग लगाकर ग्लेन मैक्सवेल ने गेंद को लपक लिया और बाउंड्री को छूने से पहले ही बॉल को वापसी अंदर फेंक दिया. इस तरह मैक्सवेल ने टीम के लिए महत्वपूर्ण 5 रन बचाए. मैक्सी की इस गज़ब की फील्डिंग ने सबका दिल जीत लिया. वहीं अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी ज़्यादा पसंद भी कर रहे हैं.
What a stop that from Glenn Maxwell near the ropes! 😍#INDvAUS pic.twitter.com/q3GnIVPUgn
— CricXtasy (@CricXtasy) September 20, 2022
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम को बल्लेबाज़ी करने का आमंतरण दिया था. ऐसे में टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की नाबाद 71 रनों की आतिशी पारी, केएल राहुल के ज़बरदस्त अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव की कमाल की 46 रनों की पारी की बदौलत 209 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य देने में कामियाब रही थी.
हालांकि दूसरी पारी में जहां भारतीय टीम की गेंदबाज़ी काफी ज़्यादा साधारण रही, वहीं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करके दिखाया. कैमरून ग्रीन ने महज़ 30 गेंदों पर 61 रन जड़ डाले. तो वहीं स्टीव स्मिथ की संभली हुई पारी और अंत में मैथ्यू वेड की 45 रनों की दमदार पारी ने टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई है.
Tagged:
indian cricket team IND vs AUS 2022 australia cricket team Glenn Maxwell Australia Tour Of India 2022