भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. कभी इस तेज गेंदबाज की भारतीय टीम में तूती बोलती थी. लेकिन, क्रिकेट में समय बदलने में देर नहीं लगती है. बता दें भुवी भले ही टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन, उनकी बहन क्रिकेट के मैदान पर कोहराम मचा दिया है.
उन्होंने फाइनल मुकाबले विनिंग सिक्स लगाकर अपनी टीम लंदन स्पिरिट खिताब जितवा दिया. उनका विनिंग शॉट्स देखकर डगआउट में बैठी महिला साथी खिलाड़ियों की आखें फटी की फटी रह गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Bhuvneshwar Kumar की बहन ने दिखाया जौहर
- इंग्लैंड में महिला द हंड्रेड लीग खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की स्टार ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) भी हिस्सा है जो भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को अपने भाई की तरह मानती है.
- दीप्ती शर्मा ने इस टूर्नामेंट फाइनल मुकाबले विनिंग सिक्सर लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
- सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है. दीप्ती ने आखिरी ओवर में महफील लूट ली. लंदन स्पिरिट को फाइनल में चैंपियन बनने लिए 3 गेंदों में 4 रनों की दरकार थी फिर क्या था.
- भारतीय महिला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने धाकड़ अंदाज सिक्स लगाकर लंदन स्पिरिट को फाइनल मैच जीतवा दिया. जिसके बाद डगआउट में बैठीं साथी खिलाड़ियों का खुशी का ठीकाना नहीं रहा.
Unbelievable scenes! 😱
— The Hundred (@thehundred) August 18, 2024
Check out the London Spirit dugout as they watched the ball go high into the air and sail over the boundary for 6️⃣ to win #TheHundred! 🤩 pic.twitter.com/2r3W9bG2dX
Deepti Sharma ने द हंड्रेड लीग में रच दिया इतिहास
- भारतीय खिलाड़ी जहां जाते हैं छा जाते हैं इस बात में कोई दोहराय नहीं है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने महिला द हंड्रेड लीग में जो छाप छोड़ी शायद ही कभी इंग्लिश खिलाड़ी भूल पाए.
- दरअसल, लंदन स्पिरिट ने वेल्श फायर (Welsh Fire Women vs London Spirit Women) के बीच खेले गए फाइनल मैच में दिप्ती ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया.
- उन्होंने नॉट आउट रहते हुए 16 गेंदों में 16 रनों की अमूल्य पारी खेली और टीम को फाइनल में जीत दिलवाते हुए इतिहास रच दिया. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो दीप्ती ने 20 गेंदों में 23 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.
WELW vs LDBW: कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
- द हंड्रेड लीग के एलिमिनेटर में वेल्श फायर (Welsh Fire Women) ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 100 गेंदों में 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए.
- वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंदन स्पिरिट ( London Spirit Women) ने 2 गेंद और 4 विकेट शेष रहते हुए खिताबी मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
London Spirit needed 4 in 3 balls to win The Hundred Final:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 18, 2024
Deepti Sharma finished the match with a six....!!! 🫡🔥 pic.twitter.com/M4Jt3bQcyB
यह भी पढ़े: IPL 2025 से पहले रिंकू सिंह ने KKR छोड़ने का किया फैसला, खुद बयान देकर मालिक शाहरूख खान को दिया झटका