IPL 2023: इंडिया का त्योहार यानी आईपीएल 2023 आज से शुरू होने वाला है. करोड़ों फैंस इस पल का इंतज़ार कर रहे थे. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात और चेन्नई (CSK VS GT) का पहला मुकाबला रात 7 बजे शुरू हो जाएगा. चेन्नई की टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है और मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है. वहीं इंटरनेट की दुनिया में एक वीडियो धूम मचा रहा है जिसमें अभ्यास मैच के दौरान चेन्नई की टीम बारिश का लुत्फ उठाते हुए नज़र आई. लेकिन, इस दौरान जो बेन स्टोक्स सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहे. जिसका अंदाजा आप वीडियो में देखकर लगा सकते हैं
जलेबी-फाफड़ा देख खाने पर टूट पड़े CSK के खिलाड़ी, बेन स्टोक्स के मुंह में आया पानी
दरअसल बारिश के दौरान ड्रेसिंग रूम में चेन्नई (CSK)के खिलाड़ियों के लिए जलेबी और फाफड़ा पहुंचा और एसएस धोनी के साथ साथ सभी खिलाड़ियों ने जलेबी और फाफड़ा का मज़ा लिया और ये देख बेन स्टोक्स के मुंह में पानी आ गया. गौरतलब है कि धोनी जहां भी जाते हैं वहां की फेमस डिश का स्वाद चखने में आगे रहते है, धोनी अपनी फिटनेस की प्रवाह किए बिना स्ट्रीट फूड पर जमकर टूटते हैं. फैंस इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं.
Choosing the right rain snack ✅#WhenInGujarat #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/FyskXh1URj
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 30, 2023
नेट पर जमकर पसीना बहा रही है टीम
गौरतलब है कि एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) चार बार खिताबी चैंपियनशिप को अपने नाम कर चुकी है. वहीं इस बार टीम मैदान पर खूब मेहनत कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शायद धोनी इस साल (IPL 2023) अपना आखिरी सीज़न खेल रहे हों अगर ऐसा हुआ तो धोनी एंड कंपनी खिताब को अपने नाम करने के लिए पूरी जान लगाते हुए नज़र आएगी. टीम के खिलाड़ियों पर अनुभव की कोई कमीं नहीं है. टीम में दिग्गज ऑलराउंडर के साथ-साथ अनुभवी बल्लेबाज़ भी शामिल हैं.
धोनी नहीं खेलेंगे पहला मैच?
गौरतलब है कि सीएसके अपना पहला मुकाबला गुजरात के साथ खेलेगी. लेकिन सोशल मीडिया पर ये क्यास लगाया जा रहा है कि धोनी पहले मैच में अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं रहेंगे. दरअसल कुछ दिन पहले धोनी अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थें. उनकी घुटने में चोट लग गई थी वहीं धोनी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान ब्लेलबाज़ी करने भी नहीं आए थें. हालांकि सीएसके के सीइओ ने दावा किया है कि धोनी फिट हैं उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: 0 पर 10 विकेट लेने वाले खतरनाक गेंदबाज को CSK ने चंद घंटे पहले टीम में किया शामिल, ओपनिंग मैच में मचाएगा तबाही