IND vs PAK: विराट को देखते ही गले से लिपट गए हारिस, तो बाबर-रिजवान ने रोहित से की खास मुलाकात, दिल जीत लेने वाला VIDEO वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
Video before ind vs pak match virat kohli haris rauf and rohit sharma babar azam met each other

IND vs PAK: एशिया कप में बड़े मुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें पूरी तरह तैयार हैं। दोनों टीमें थोड़ी देर में श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाड़ियों से मिल रहे है।

IND vs PAK मैच से पहले दोनों देशों के खिलाड़ियों ने की आपस में मुलकात

rohit sharma babar azam met each other

दरअसल, भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK )मैच से पहले दोनों टीम के खिलाड़ी अभ्यास करने के लिए मैदान पर एकत्र हुईं। उसी वक्त मैदान पर दोनों टीम के खिलाड़ी भी एक दूसरे से मिले। इस दौरान रोहित शर्मा बाबर आजम और इमाम उल हक से मिले और आपस में बातचीत की। साथ ही एक दूसरे का हाल जाना। वही भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पाकिस्तान के स्पीड गन हारिस रउफ से मिले। इसके बाद भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पाकिस्तान के शादाब खान और शाहीन अफरीदी से मिले। इस दौरान सभी खिलाड़ी काफी हसी मजाक करते दिखाई दिए। हालांकि जिस मुलकात ने सबका ध्यान आकर्षित किया वो थी हारिस रउफ और विराट कोहली की।

विराट कोहली और हारिस रउफ की मुलाकात ने लूटी मेहफिल

 IND vs PAK , Virat Kohli, Haris Rauf

नीचे वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK )मैच से पहले विराट कोहली मैदान पर अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ मैदान पर विराट से मिलने आए। इस दौरान दोनों का याराना देखने लायक था, जब कोहली ने रऊफ को देखा तो उन्होंने उनसे हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाया। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया। इस बार कोहली के चेहरे पर मुस्कुराहट साफ झलक रही थी। कोहली और रऊफ की मुलाकात का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

टी20 वर्ल्ड कप में हुई थी दोनों की मुलकात

मालूम हो पिछले साल टी20 विश्व कप के भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में विराट कोहली के अविश्वसनीय छक्के के बाद हारिस रऊफ की पूर्व भारतीय कप्तान के साथ यह पहली मुलाकात थी। भले ही टीम इंडिया पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने में नाकाम रही, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत आज भी फैंस के जेहन में ताजा है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस हाईवोल्टेज मैच में विराट कोहली के करिश्माई प्रदर्शन ने टीम इंडिया को आखिरी गेंद पर ऐतिहासिक जीत दिलाई। कोहली ने 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए थे।

इस यादगार मैच में जहां कोहली ने कई शानदार शॉट खेले, वहीं 19वें ओवर में हारिस राउफ की गेंद पर लगाया गया उनका अविश्वसनीय छक्का क्रिकेट इतिहास के सबसे खूबसूरत शॉट्स में से एक माना जाता है। कोहली ने यह छक्का हैरिस के सिर के ऊपर से मारा, जिसे आईसीसी ने भी सराहा। वहीं, क्रिकेट विशेषज्ञ ने छक्कों को अभूतपूर्व और अविश्वसनीय बताया। कोहली के इस छक्के से खुद हारिस रऊफ भी हैरान रह गए।

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के बीच टीम इंडिया से इस दिग्गज ने की गद्दारी! अचानक इस टीम में हुआ शामिल, मिली बड़ी जिम्मेदारी

Virat Kohli Rohit Sharma babar azam Mohammad Rizwan IND vs PAK Haris Rauf