New Update
Gautam Gambhir: आईपीएल 2024 से पहले गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर बने थे. उन्होंने अपनी कोचिंग में केकेआर को चैंपियन भी बनाया. हालांकि अब गौतम भारतीय टीम के हेड कोच बनने वाले हैं, क्योंकि विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया है. ऐसे में अब वो भारतीय टीम के अगले हेड कोच बनेंगे. केकेआर ने उनका फेयरवेल भी कोलकाता में मनाया, जिसका वीडियो सामने आया है.
Gautam Gambhir को मिला फेयरवेल
- गौती ने केकेआर के लिए पहली बार कोचिंग संभाली और टीम को चैंपियन बनाया. हालांकि वे लंबे समय सालों के लिए केकेआर से जुड़े थे.
- लेकिन जब भारतीय टीम को उनकी ज़रूरत पड़ी तब उन्होंने केकेआर की कोचिंग छोड़ने का फैसला किया. हालांकि अब केकेआर ने उन्हें अपने दल से सम्मान के साथ विदा किया.
- उनके लिए कोलकाता के इडेन गार्डेन में फेयरवेल का आयोजन किया गया, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गौती फेयरवेल वीडियो शूट करने के लिए कोलकाता एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए.
यहां देखें वीडियो-
Gautam Gambhir came to Kolkata last week to make the farewell video at Eden Gardens before taking the Indian coaching job.
pic.twitter.com/mlAM6H2Clf — Johns. (@CricCrazyJohns) July 8, 2024
इस दौरे से संभाल सकते हैं ज़िम्मा
- भारतीय टीम इन दिनों ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है. इस दौरे पर कार्यवाहक कोच वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच पद के लिए भेजा गया है.
- हालांकि इस सीरीज़ के बाद भारतीय टीम 3 मैच की टी-20 और 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेलने के लिए श्रीलंका रवाना होगी. माना जा रहा है कि गौती इस दौरे से भारतीय टीम के साथ रवाना होंगे.
- दौरे का आगाज़ 28 जुलाई से टी-20 सीरीज़ के साथ होगा. इसके बाद वनडे सीरीज़ का आगाज़ होगा.
2027 तक के लिए बना कॉन्ट्रैक्ट
- पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने साल 2021 से भारतीय टीम के हेड कोच पद की ज़िम्मेदारी संभाली थी. हालांकि विश्व कप 2024 के बाद उन्होंने अपने अनुबंध को आगे बढ़ाने से मना कर दिया.
- बीसीसीआई ने भी नए कोच की तलाश जारी की और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को उन्होंने अगला नया हेड कोच बनाया. गौती 31 दिसंबर 2027 तक भारतीय टीम के हेड कोच बने रहेंगे.
- उनके उपर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025, टी-20 विश्व कप 2026 और वनडे विश्व कप 2027 का अहम ज़िम्मा है. इन 4 बड़े टूर्नामेंट में गौती भारतीय टीम की कोचिंग के सबसे अहम भाग होंगे.
ये भी पढ़ें: वीवीएस लक्ष्मण के बाद अब सनथ जयसूर्या को बोर्ड ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, इस अहम सीरीज के लिए बनाया टीम का हेड कोच