Jay Shah: बॉस्केटबॉल और रग्बी जैसे खेलों में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाला अमेरिका अब क्रिकेट के मैदान में उतर चुका है. पिछले कुछ साल से क्रिकेट में सक्रिय दुनिया का ये सबसे ताकतवर देश टी 20 विश्व कप 2024 के रुप में पहली बार कोई आईसीसी इवेंट होस्ट कर रहा है. इस वजह से दुनिया की कई बड़ी टीमें यूएसएस में मौजूद हैं जिसमें भारतीय टीम भी शामिल है.
भारत और पाकिस्तान के बीच में हाल ही में हुए एक मैच ने अमेरिकी लोगों को क्रिकेट के रोमांच का अनुभव कराया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) भी टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए अमेरिका पहुँचे हैं. क्रिकेट से अलग वे अन्य खेलों और उससे संबंधित संस्थाओं से संपर्क बढ़ा रहे हैं.
NFL कमिश्नर से मिले Jay Shah
- टी 20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम को सपोर्ट करने अमेरिका पहुँचे जय शाह (Jay Shah) भारत-पाकिस्तान मैच के बाद एनएफएल (NFL) कार्यालय पहुँचे.
- वहां उन्होंने एनएफएल के कमिश्नर रोजर गुडेल (Roger Goodell) और उनकी टीम से मुलाकात की. शाह ने रोजर गुडेल को भारतीय टीम की जर्सी भी प्रदान की जिस पर 'गुडेल' लिखा हुआ था.
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में शाह और गुडेल काफी गर्मजोशी से मिल रहे हैं और बड़े ही खुशनुमा माहौल में बातचीत करते दिख रहे हैं.
किस मुद्दे पर बातचीत
- एनएफएल अमेरिका की सबसे बड़ी और लोकप्रिय फुटबॉल लीग है. वहीं भारत की आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी महंगी और सफल क्रिकेट लीग है.
- अब जब इन दो बड़ी लीगों के मुखिया मिले तो इनके बीच क्या बातचीत हुई होगी इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है.
- रिपोर्टों के मुताबिक शाह (Jay Shah) और गुडेल के बीच हुई इस बैठक में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने, विचारों का आदान-प्रदान करने और प्रशंसकों की सहभागिता और अनुभवों को बढ़ानेपर ध्यान केंद्रित किया गया.
- दोनों खेल संस्थाओं प्रमुखों के बीच ये किसी भी तरह की पहली मुलाकात थी.
बीसीसीआई ने साझा की वीडियो
- जय शाह (Jay Shah) और एनएफएल के कमिश्नर रोजर गुडेल के बीच मुलाकात और बातचीत का वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा किया है.
- इस वीडियो में आईपीएल के कमिश्नर अरुण धूमल भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि मौजूदा अमेरिकी दौरे पर विश्व कप के लिए गए कई भारतीय खिलाड़ियों को एनएफल स्टार्स से मिलते हुए देखा गया था.
- इसमें विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे बड़े क्रिकेटर शामिल हैं. वहीं कई एनएफएल स्टार्स को भारत-पाक मैच के दौरान स्टेडियम में देखा गया था.
- अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने में एनएफएल स्टार्स की बड़ी भूमिका हो सकती है.
Jay Shah visited NFL headquarters and gifted the Indian team jersey. 🇮🇳pic.twitter.com/RqgStCAKRR
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 10, 2024
ये भी पढ़ें- SA vs BAN: बांग्लादेश के सामने साउथ अफ्रीका की हो गई हवा टाइट, 113 रन पर सिमटी पारी, किसी तरह गिरते-पड़ते दर्ज की जीत