जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना से मिले बाबर आजम, इस घटना पर की लंबी बातचीत, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
video-babar-azam-shared-a-story-with-jasprit bumrah wife sanjana-ganesan-after-pak-vs-can-match

Babar Azam: जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ से आग उगलकर विरोधियों को धराशायी कर दिया. जस्सी ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया और 119 रनों के समान्य लक्ष्य को भारतीय टीम ने डिफेंड कर लिया. हालांकि अब भारत- पाकिस्तान मैच के दो दिन बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam)नज़र आ रहे हैं, दोनों के बीच खास बातचीत होती है. वीडियो पाकिस्तान और कनाडा के बीच हुए मुकाबले के बाद का है, जिसमें बाबर एक स्पेशल स्टोरी साझा करते हैं.

Babar Azam और संजना की खास बात-चीत

  • भारत से मुकाबला गंवाने के बाद पाकिस्तान ने अपना तीसरा मुकाबला 11 जून को कनाडा के खिलाफ खेला और 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की.
  • इस मैच के बाद संजना गणेशन ने बाबर (Babar Azam)का इंटरव्यू किया. जिसमे बाबर ने एक किस्सा साझा किया. दरअसल मैच से पहले बाबर के पास एक नन्हा फैन आकर रोने लगा था. इस मामले पर संजना ने बाबर से सवाल पूछा कि आखिरकार ये बच्चा आपके पास आकर क्यों रो रहा था?
  • जवाब में बाबर ने कहा कि, "ये बच्चा भारत के खिलाफ भी मैच में मुझसे मिलकर भावुक हो गया. इसके बाद ये फैन मुझे फिर कनाडा के खिलाफ मुकाबले में मिला और रोने लगा. एक फैन का नाते मैंन भी उसे अपना गलफ्स गिफ्ट कर दिया. बाबर की ये खास स्टोरी सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है."

यहां देखें वीडियो-

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

पाकिस्तान ने जीता मुकाबला

  • लगातार दो मुकाबले गंवाने के बाद आखिरकार पाकिस्तान ने विश्व कप 2024 में अपनी पहली जीत हासिल कर ली. 11 जून को कनाडा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाक ने 7 विकेट से जीत हासिल की.
  • इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कनाडा ने 20 ओवर के बाद 106/7 रन बनाए थे. कनाडा की ओर से एरोन जॉनसन ने 44 गेंद में 52 रनों की पारी खेली थी.
  • वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 17.3 ओवर में 107/3 रन बना लिए. पाक की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 53 गेंद में 53 रनों की नाबाद पारी खेली.

सुपर 8 की राह पर पाकिस्तान

  • शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान का सुपर 8 में पहुंचने का रास्ता कठिन हो गया था. हालांकि कनाडा के खिलाफ मिली जीत के बाद पाक अब सुपर 8 में क्वालीफाई कर सकता है.
  • उसे आयरलैंड के खिलाफ बड़े मार्जिन से मुकाबला जीतना होगा. वहीं यूएसए को अपने आखिरी दो मुकाबले गंवाने होंगे. ऐसे में पाक सुपर 8 में क्वालीफाई कर सकता है.

ये भी पढ़ें: “मैं बहुत गुस्सा हूं”, कनाडा के खिलाफ जीत के बाद बाबर आजम को आई भारत की याद, इस बात से हुए भयंकर नाराज

babar azam jasprit bumrah IND vs PAK Sanjana Ganesan T20 World Cup 2024 PAK vs CAN