Babar Azam: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अपनी बल्लेबाजी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. उनकी तुलना दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजी विराट कोहली (Virat Kohli) से की जाती रही है. इसकी मुख्य वजह यह है कि उनके पास कवर ड्राइव और स्ट्रेट ड्राइव है. वो शॉर्ट गेंदों के खिलाफ भी कमाल बैटिंग करते हैं.
इस लिहाज से पाकिस्तानी कप्तान बाबर को एक कंप्लीट बल्लेबाज कहा जा सकता है. लेकिन उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह हार्दिक पांड्या के करीबी से बैटिंग टिप्स लेते हुए नजर आ रहे हैं.
Babar Azam ने हार्दिक के करीबी से लिए टिप्स
विश्व कप और एशिया कप से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) श्रीलंका में है. जहां वह लंकन प्रीमियर लीग खेल रहे हैं. इस दौरान उनका एक वीडियो घातक बल्लेबाज डेविड मिलर के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें वह उनके बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है. बाबर डेविड मिलर (David Miller) से शॉट्स की टेक्निक बात करते हुए नजर आ रहे हैं. शायद वह उनसे सिक्सर से शॉट्स पर चर्चा कर रहे हैं, क्योंकि मिलर लंबे- लंबे सिक्स लगाने के लिए जाने जाते है. उन्होंने भारत में आईपीएल में यह कारनामा करते हुए देखा गया है. वह हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स की ओर से खेलते है. पाड्या और मिलर एक अच्छे दोस्त है.
बाबर LPL में ऐसा रहा प्रदर्शन
लंकन प्रीमियर लीग खेल रहे हैं बाबर आजम (Babar Azam) उम्मीदों के मुताबिक कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं. उनके बल्ले से एक शतक जरूर देखने को मिला लेकिन उसके बाद वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए, बता दें कि बाबर ने 7 मैचों में 255 रन बनाकर टॉप पर जरूर है लेकिन उनकी औसत 36.42 है. बाबर ने पिछली 3 पारियों में 24, 11 और 9 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने अचानक दिया टीम को झटका, तीनों फॉर्मेंट से किया संन्यास का ऐलान