Ayush Badoni: युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी का कहर दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में देखने को मिला है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में बेहद आक्रामक और तूफानी पारी खेलकर सबको चौंका दिया है. उनके प्रदर्शन की बदौलत साउथ दिल्ली ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 20 ओवर में 308 रन बनाए. यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड है.
इस रिकॉर्ड को बनाने में साउथ के कप्तान आयुष की बल्लेबाजी ने काफी अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 300 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए। आइए आपको उनके प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Ayush Badoni ने की 300 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी
- साउथ दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी (Ayush Badoni) ने 300 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने 55 गेंदों में 165 रन बनाए.
- वह टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 175 रन से सिर्फ 10 रन पीछे रह गए. इस दौरान प्रियांश आर्य ने भी बेहद ही बढ़िया योगदान दिया.
- उन्होंने 120 रन की पारी खेली . इस बीच उन्होंने 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाने का कारनामा भी किया. प्रियांश ने पारी के 12वें ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए.
- इस बार नॉर्थ दिल्ली से मनन भारद्वाज बॉलिंग करने आए. उसने बहुत कोशिश की, लेकिन प्रियांश को रोक नहीं सका. प्रियांश ने युवराज सिंह की तरह 6 छक्के लगाए.
आयुष बडोनी ने 19 छक्के लगाए
आयुष (Ayush Badoni) के साथ इस मैच में ओपनर प्रियांश आर्य ने 50 गेंदों में 10 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए.
- इस पारी में उन्होंने एक ही ओवर में 6 छक्के भी लगाए. सिर्फ प्रियांश ही नहीं बल्कि साउथ दिल्ली के कप्तान आयुष ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 19 छक्के लगाए.
- उन्होंने 300 की स्ट्राइक रेट से 165 रन बनाए. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए आयुष ने शानदार बल्लेबाजी की और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ महज 55 गेंदों में 8 चौके और 19 छक्के लगाए आयुष बडोनी ने टी20 क्रिकेट में किसी भी फ्रेंचाइजी लीग में किसी भारतीय द्वारा सबसे लंबी पारी खेली है.
- कुल मिलाकर, क्रिस गेल (175* आरसीबी बनाम पुणे वॉरियर्स) और एरोन फिंच (172 ऑस्ट्रेलिया बनाम जिम्बाब्वे) के बाद यह तीसरी सर्वश्रेष्ठ पारी है.
AYUSH BADONI, THE STAR...!!!! ⭐
- 165 Runs.
- 55 balls.
- 300 Strike Rate.
- 19 Sixes.
- 8 Fours.- THIS IS INSANE FROM BADONI. 🥶pic.twitter.com/X9IjO41jKA
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 31, 2024
साउथ दिल्ली ने 308 रन बनाए
- नतिजन साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.
- नॉर्थ दिल्ली का एक भी गेंदबाज रन गति नहीं रोक सका. लेकिन सिद्धार्थ सोलंकी ने 3 विकेट लिए. उन्होंने 4 ओवर में 52 रन दिए.
- प्रांशु विजयरन ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें : 4,4,6,6…, धोनी के चेले ने उतारा मोहम्मद आमिर का भूत, मुंह दिखाने लायक नहीं बचा पाकिस्तानी गेंदबाज