'गेंद मैनें फेंकी लेकिन विकेट उसका..', आवेश खान ने क्रिकेट में पेश की ऐसी मिसाल, जिसे जान आप भी उनके जज्बे को करेंगे सलाम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Avesh Khan ने क्रिकेट में पेश की ऐसी मिशाल, जिससे जानने के बाद आप भी क्रिकेटर के जज्बें को करेंगे तलाम 

आवेश खान (Avesh Khan) ने जिम्बाब्वे दौरे पर कमाल की गेंदबाजी की है. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे पायदान पर बने हुए हैं. तीसरे मैच में आवेश थोड़ा महंगे जरूर साबित हुए. लेकिन, उन्होंने 2 बड़े विकेट अपने खाते में जोड़े. जिसकी वजह से भारतीय टीम को मैच जीतने में काफी मदद मिली. इस मैच के दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जिसने क्रिकेटर्स ही नहीं फैंस का भी दिल जीत लिया.

Avesh Khan ने अपने बयान से जीता दिल

  • क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाज की गेंदबाजी में क्षेत्ररक्षण बॉलर के प्रदर्शन में चार चांद लगाने का कार्य करता है.
  • अच्छी फिल्डिंग से जरिए बेहतर शॉट्स को डॉट गेंद में तब्दील किया जा सकता है. जबकि खराब क्षेत्ररक्षण से महंगा ओवर साबित हो सकता है.
  • जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20I में रवि बिश्वोई ने आवेश खान के ओवर में एक अद्भुत कैच लपका.
  • शायद इस कैच का फिल्डर को भी विश्वास नहीं हुआ होगा कि उन्होंने अपने साहस से इस कार्य को संपन्न कर दिया.
  • आवेश खान के ओवर में रवि बिश्वोई ने ब्रायन बेनेट का शानदार कैच लपका. इस विकेट का श्रेय आवेश ने फिल्डर को दिया.

''ये विकेट मेरा है लेकिन उसके खाते में जाना चाहिए''

  • जिम्बाब्वे दूसरी पारी में बैटिंग के लिए आई तो भारत की और से चौथा ओवर आवेश खान करने आए.
  • उनकी ओवर की पहली गेंद पर ब्रायन बेनेट ने शॉट्स खेला. गेंद बल्ले का कट लेकर ऑफ साइड में तेजी से बाउंड्री की ओर जा रही थी.
  • लेकिन रवि बिश्नोई हवा में उंची छलांग लगाते हुए इस कैच को पकड़ लिया. कैच अविश्वसनीय था. जिसके देखने के बल्लेबाज भी दंग रह गया.
  • मैच के बाद आवेश ने बिश्नाई की तारीफ करते हुए कहा,

''उन्हें इस कैच को पकड़ने के लिए रिएक्शन टाइम नहीं लिया. उन्होंने अच्छा कैच लपका. विकेट मेरा है लेकिन, उनके खाते में जुड़ना चाहिए. वह एक बेहतरीन फिल्डर है.''

बिश्नोई ने कैच के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

  • रवि बिश्नोई एक बेहतरीन फिल्डर है. वह निरंतर अपनी फिल्डिंग को सुधारने के मैदान पर कड़ी मेहनत करते हैं.
  • आईपीएल में उन्होंने काफी बेहतरीन कैच लपकने का करिश्मा किया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने पर वह काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं.
  • बिश्नोई ने मैच के बाद कैच पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

''कैच पकड़कर काफी अच्छा लग रहा है. पिछले 2-3 दिनों से फिल्ड़िंग पर चर्चा कर रहे थे. जब तक हम कैच नहीं पकड़ेंगे तो हमे कैसे पता लगेगा कि कितने दूर है और कितने पास''

यह भी पढ़े: पैसा आते ही Rinku Singh के बदले तेवर, सीधे इस खिलाड़ी की बहन पर मारा हाथ, साथ में VIDEO देख फैंस ने लिए जमकर मजे

indian cricket team ravi bishnoi avesh khan IND vs ZIM