आवेश खान (Avesh Khan) ने जिम्बाब्वे दौरे पर कमाल की गेंदबाजी की है. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे पायदान पर बने हुए हैं. तीसरे मैच में आवेश थोड़ा महंगे जरूर साबित हुए. लेकिन, उन्होंने 2 बड़े विकेट अपने खाते में जोड़े. जिसकी वजह से भारतीय टीम को मैच जीतने में काफी मदद मिली. इस मैच के दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जिसने क्रिकेटर्स ही नहीं फैंस का भी दिल जीत लिया.
Avesh Khan ने अपने बयान से जीता दिल
- क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाज की गेंदबाजी में क्षेत्ररक्षण बॉलर के प्रदर्शन में चार चांद लगाने का कार्य करता है.
- अच्छी फिल्डिंग से जरिए बेहतर शॉट्स को डॉट गेंद में तब्दील किया जा सकता है. जबकि खराब क्षेत्ररक्षण से महंगा ओवर साबित हो सकता है.
- जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20I में रवि बिश्वोई ने आवेश खान के ओवर में एक अद्भुत कैच लपका.
- शायद इस कैच का फिल्डर को भी विश्वास नहीं हुआ होगा कि उन्होंने अपने साहस से इस कार्य को संपन्न कर दिया.
- आवेश खान के ओवर में रवि बिश्वोई ने ब्रायन बेनेट का शानदार कैच लपका. इस विकेट का श्रेय आवेश ने फिल्डर को दिया.
''ये विकेट मेरा है लेकिन उसके खाते में जाना चाहिए''
- जिम्बाब्वे दूसरी पारी में बैटिंग के लिए आई तो भारत की और से चौथा ओवर आवेश खान करने आए.
- उनकी ओवर की पहली गेंद पर ब्रायन बेनेट ने शॉट्स खेला. गेंद बल्ले का कट लेकर ऑफ साइड में तेजी से बाउंड्री की ओर जा रही थी.
- लेकिन रवि बिश्नोई हवा में उंची छलांग लगाते हुए इस कैच को पकड़ लिया. कैच अविश्वसनीय था. जिसके देखने के बल्लेबाज भी दंग रह गया.
- मैच के बाद आवेश ने बिश्नाई की तारीफ करते हुए कहा,
''उन्हें इस कैच को पकड़ने के लिए रिएक्शन टाइम नहीं लिया. उन्होंने अच्छा कैच लपका. विकेट मेरा है लेकिन, उनके खाते में जुड़ना चाहिए. वह एक बेहतरीन फिल्डर है.''
𝗪𝗵𝗮𝘁 𝗱𝗶𝗱 𝘁𝗵𝗲𝘆 𝗺𝗮𝗸𝗲 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗮𝘁 𝗥𝗮𝘃𝗶 𝗕𝗶𝘀𝗵𝗻𝗼𝗶 𝗰𝗮𝘁𝗰𝗵❓🤔
— BCCI (@BCCI) July 11, 2024
Watch as banter, appreciation, fun & more unfold in this post-match chat! 😎 😎 - By @ameyatilak #TeamIndia | #ZIMvIND | @Avesh_6 | @ShubmanGill | @Sundarwashi5 | @rinkusingh235 pic.twitter.com/fd7QGeFsgy
बिश्नोई ने कैच के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया
- रवि बिश्नोई एक बेहतरीन फिल्डर है. वह निरंतर अपनी फिल्डिंग को सुधारने के मैदान पर कड़ी मेहनत करते हैं.
- आईपीएल में उन्होंने काफी बेहतरीन कैच लपकने का करिश्मा किया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने पर वह काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं.
- बिश्नोई ने मैच के बाद कैच पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
''कैच पकड़कर काफी अच्छा लग रहा है. पिछले 2-3 दिनों से फिल्ड़िंग पर चर्चा कर रहे थे. जब तक हम कैच नहीं पकड़ेंगे तो हमे कैसे पता लगेगा कि कितने दूर है और कितने पास''