VIDEO: WTC फाइनल से पहले ही विराट कोहली से डरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वॉर्नर-पैट कमिंस और स्मिथ के बयान से मची सनसनी
Published - 04 Jun 2023, 09:25 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का फाइनल मैच 7 जून से लंदन में खेला जाएगा। इसके लिए विराट कोहली (Virat Kohli) समेत बड़े भारतीय दिग्गज नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। इसके साथ ही दोनों ही टीमे अपनी तैयारियों में जोरो शोरों से लगी हुई हैं। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का एक वीडियो सामने आया है। इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों से विराट कोहली को लेकर एक सवाल किया गया, जिससे हर खिलाड़ी खौफ खाता हुआ नजर आया।
WTC फाइनल के आगाज से Virat Kohli से खौफ खाए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
दरअसल, आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विराट कोहली के बारे में क्या सोचते हैं, एक शब्द में बताते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के सात खिलाड़ियों ने विराट पर बयान दिया जिसे आप भी सुनना चाहेंगे। ये सात खिलाड़ी हैं कैमरून ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस।
ऑस्ट्रेलिया के सात खिलाड़ियों ने की Virat Kohli की जमकर तारीफ
कैमरून ग्रीन का कहना है कि वह करीब एक दशक से भारतीय बल्लेबाजी की अगुवाई कर रहे हैं। वहीं, डेविड वॉर्नर कोहली के कवर ड्राइव की तारीफ करते हैं। उनका कहना है कि उनका कवर ड्राइव बेजोड़ है। वहीं, लाबुशेन किंग कोहली को हर फॉर्मेट में महान बताते हैं। उम्मीद करते हैं कि वह इस बार ज्यादा रन नहीं बनाएंगे।
उस्मान ख्वाजा इस भारतीय दिग्गज को प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी बताया है। वहीं, मिचेल स्टार्क ने उन्हें बेहद कुशल बल्लेबाज के साथ ही भारतीय मध्यक्रम की रीढ़ बताया है। वहीं, कप्तान पैट कमिंस ने का कहना है कि वो हर मैच के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। स्टीव स्मिथ ने कहा कि वो टीम इंडिया के सुपरस्टार हैं। वह हमारे खिलाफ खेलना पसंद करते हैं। लेकिन उम्मीद है कि इस बार हम उन्हें शांत रखने में सफल रहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब चलता है विराट कोहली का बल्ला
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 24 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 42 पारियों में 48.27 की औसत से 1979 रन बनाए। इसमें 8 शतक और 5 अर्धशतक हैं। वह तीन बार जीरो पर आउट हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर 186 है। ऐसे में भारतीय प्रशंसकों को डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनसे काफी उम्मीदें होंगी।
Tagged:
pat cummins mitchell starc Virat Kohli WTC Final 2023 Marnus Labuschagne australia cricket team david warner steve smith