VIDEO: 3 गेंदों पर 3 विकेट, ऑस्ट्रेलिया के नए नवेले गेंदबाज ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का घमंड, हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

Published - 24 Jun 2023, 10:09 AM

video Australia cricketer Grant Stewart created history by taking a hat-trick

T20 Blast: ब्लास्ट क्रिकेट लीग में आए दिन ज़ोरदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इंग्लैंड में आयोजित हो रही इस टी-20 लीग में बल्लेबाज़ों के साथ-साथ गेंदबाज़ भी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 23 जून के दिन भी एक ऐसा हा रोमांचक मुकाबला केंट बनाम मिडिलसेक्स के बीच देखने को मिला, जहां पर केंट की और से गेंदबाज़ी करते हुए ग्रांट स्टीवर्ट ने अपनी घातक गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया और मिडिलसेक्स के बल्लेबाज़ों पर कहर बन कर टूटे. उन्होंने इस मैच में हैट्रिक विकेट लिया जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है.

T20 Blast- ग्रांट स्टीवर्ट ने लिया हैट्रिक

T20 Blast

दरअसल इस मैच में केंट की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए ग्रांट स्टीवर्ट ने मिडिलसेक्स के तीन बल्लेबाज़ों को लगातार आउट किया. उनके दमदार प्रदर्शन के दम पर केंट की टीम ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. वायरल हो रहे है इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ग्रांट स्टीवर्ट एक के बाद एक बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बना रहे हैं. उन्होंने इस दौरान तीनों बल्लेबाज़ों को कैच आउट कराया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

T20 Blast- केंट की टीम ने बनाए थे 228 रन

T20 Blast

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केंट की टीम ने 3 विकेट खोकर 20 ओवर में 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इस मैच में केंट के सलामी बल्लेबाज़ तवांडा मुये ने 50 रन बनाए. जबकि उनका साथ देने आए डेनियल बेल ड्रमंड ने अपनी तूफानी पारी का जलवा दिखाया और 58 गेंद में 111 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके अलावा कप्तान सैम बिलिंग्स ने 7 गेंद में 27 रनों की आतिशी पारी खेली जिसके दम पर केंट की टीम ने स्कोबोर्ड पर 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

T20 Blast-173 रन पर सिमट गई मिडिलसेक्स

T20 Blast

229 रन डिफेंड करने उतरी केंट की टीम के गेंदबाज़ों ने दमदार प्रदर्शन किया और एक मिडिलसेक्स की टीम को 173 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया. केंट की ओर से ग्रांट स्टीवर्ट ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और अपनी टीम को जीत दिलाई. उन्होंने इस मैच में हैट्रिक विकेट को अपने नाम किया. ग्रांट स्टीवर्ट ने इस मैच में अपने 3 ओवर के स्पेल में 39 रन खर्च कर 3 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. इसके साथ ही वह केंट के 6वें गेंदबाज़ बन गए जिन्होंने अब तक हैट्रिक विकेट को अपना नाम किया है.

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

Tagged:

T20 Blast 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.