VIDEO: भारतीय और IPL कप्तानों को आशीष नेहरा ने दी बड़ी नसीहत, कमान मिलने के बाद ना करें प्लेयर्स के साथ ऐसी हरकत

Published - 20 Apr 2025, 09:03 AM

VIDEO Ashish Nehra gave a big advice to Indian and IPL captains

Ashish Nehra: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) एक बड़ा मंच है. जहां खिलाड़ियों के दुनिया में छा जाने का पूरा अवसर होता है. वहीं इटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी के दरवाजे खुलते हैं. आईपीएल 2025 में 10 टीमे खेल रही है. इस दौरान पैट कमिंस को छोड़कर सभी भारतीय खिलाड़ी कैप्टेंसी कर रहे हैं. वहीं 18वें सीजन में दो युवा खिलाड़ी अक्षर पटेल और रजत पाटीदार पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे है. जिन्हें भविष्य में टीम इंडिया में बड़ी जिम्मेदारी देने के बारे में सोचा जा सकता है.

लेकिन, युवा खिलाड़ी को आईपीएल से क्या सीखना है जो भविष्य में उनके लिए बड़ी कामयाबी का जरिया बन सके. एक इंटरव्यू के दौरान गुजरात टाइटन्स के मुख्य आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने खास नसीहत देते हुए बताया है कि जब कमान मिले तो क्या करना है और क्या नहीं...?

IPL और भारतीय कप्तानों को Ashish Nehra ने दिया सफला का गुरूमंत्र

 IPL कप्तानों को Ashish Nehra ने दिया सफला का गुरूमंत्र
IPL कप्तानों को Ashish Nehra ने दिया सफला का गुरूमंत्र Photograph: ( Google Image )

आशीष नेहरा (Ashish Nehra) गुजरात टाइटन्स के मुख्य कोच हैं. वे 2022 से इस पद पर हैं और गुजरात टाइटन्स को अपने पहले ही सीज़न में आईपीएल का खिताब जिताने में मदद की थी. वहीं उनके नेतृत्व में जीटी की हर साल अच्छा करती है. इसके पीछे उनकी सफल रणनीति रहती है. उन्हें मैदान पर काफी एक्टिव देखे जाता है. ड्रिंक ब्रैक में खिलाड़ियों से बात करते हैं, प्लानिंग करते हैं. ये अपने आप में एक खास है.

वहीं जतिन सप्रू ने मैदान पर गुजरात टाइटन्स के मुख्य आशीष नेहरा का इंटरव्यू करते हुए उनसे एक सवाल पूछा कि, पैट कमिंस को छोड़कर आईपीएल में सभी कप्तानी भारतीय है. एक सिंपल सा सवाल आप उन्हें क्या सलाह देना चाहेंगे. जिस पर नेहरा का जवाब ये था कि,

''सबसे पहले एडवाईज एक गलत फैसला है. कप्तानी एक पॉवर नहीं है. ये एक जिम्मेदारी है. यहां आपको अगर कप्तान बनाया है तो आप यहां एक बेहत प्लेयर तो बनेंगे ही. लेकिन, एक अच्छे कप्तान और इंसान भी बनेंगे. जो आपके साथ युवा खिलाड़ी आ रहे हैं. जैसे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर है.

वहीं संजू सैमसन टीम इंडिया में कभी या नहीं है. लेकिन. वह राजस्थान कप्तान है वो वहां भी संजू के साथ- साथ खेल रहे हैं. शुभमन गिल, वो पिछले 1 साल से कप्तान बने हैं. उनके आस पास जो लोग है और जो उनके साथ आगे रहेंगे तो आईपीएल में बहुत बड़ा फर्क पड़ता है.''

''आईपीएल में 70-80 दिन ऐसे बिताए जिसे आपको फायदा मिले''- Ashish Nehra

आईपीएल विश्व सबसे लंबे समय तक खेली जाने वाली लीगों में से एक हैं. करीब ढ़ाई महीना विश्व के बेहतरीन खिलाड़ी एक साथ लंबा समय बिताते हैं. इस दौरान अनकैप्ड खिलाड़ियों के पास सीखने के लिए बहुत कुछ होता है जो उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने युवा खिलाड़ी से कहा कि

''इसको आपको ऐसे लना चाहिए जैसे इंडिया के लिए कप्तानी कर रहे हैं. जैसे शुभमन गिल. वहीं संजू सैमसन है.यहां एक ऐसा कल्चर बनाओ. जब खिलाड़ी अपनी देश में जाए और जो भी खिलाड़ी अपने देश के लिए खेले. हमने आईपीएल में 70-80 दिन एक साथ बिताए हैं. उनका जीवन में फायदा और क्रिकेट लाइफ में भी फायदा मिले. जब अपने देश के लिए खेले जो वहाँ भी फायदा मिले. बस चीजो को सिंपल रखें''.

यह भी पढ़े: 'RCB के फैंस को चुप कराना था...', पंजाब को जिताने वाले नेहल वढेरा ने बयान से मचाया हड़कंप, खौल जाएगा आरसीबी फैंस का खून

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर