सहलाया गाल, फिर कंधे का किया मसाज, टॉस के बाद हार्दिक का हाथ पकड़ नेहरा ने किया रोमांटिक डांस, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला VIDEO

author-image
Pankaj Kumar
New Update
सहलाया गाल, फिर कंधे का किया मसाज, टॉस के बाद हार्दिक का हाथ पकड़ नेहरा ने लगाए मैदान के चक्कर, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला VIDEO

हार्दिक पांड्या: कोलकाता के इडेन गार्डेन में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 39 वें मुकाबले में टॉस के बाद शानदार नजारा देखने को मिला. कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टायटंस के बीच मैच से पहले हुए टॉस के बाद हुए इस वाकये ने क्रिकेट फैंस के साथ-साथ क्रिकेट के विशेषज्ञों का ध्यान भी अपनी ओर खींच लिया. गुरु और शिष्य माने जाने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)  और के आशीष नेहरा (Ashish Nehra)  बीच गजब की यारी देखने को मिली. आशीष नेहरा (Ashish Nehra) इस दौरान कप्तान पर जमकर प्यार दिखाते हुए कैमरे में कैद हो गए. इससे जुड़ा वीडियो अब फैंस को भी खासा पसंद आ रहा है.

नेहरा ने हार्दिक पांड्या के साथ की जमकर मस्ती

publive-image

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा ये वीडियो गुजरात टायटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हुए टॉस के बाद का है. टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला करने वाले गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) के पास पहुँचे. पहले तो उन्होंने नेहरा के कंधे को दबाया फिर उनके बांह में बांह डाले मस्ती भरे अंदाज में फिल्ड में घूमने लगे. दोनों एक दूसरे से मजेदार बात करते हुए सुने गए. इस दौरान बैटिंग कोच गैरी कर्स्टन भी दिखे जिनसे हार्दिक (Hardik Pandya) ने हाथ मिलाया. सोशल मीडिया पर गुरु आशीष नेहरा और चेले हार्दिक पांड्या का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.

यहां देखे VIDEO:-

44 साल के हुए नेहरा

publive-image

नेहरा के लिए 29 अप्रैल का दिन विशेष है. भारतीय क्रिकेट टीम का ये पूर्व गेंदबाज अपना 44 वां जन्मदिन मना रहा है. अपने खेल के दिनों के दौरान खुद के एक बेहतरीन गेंदबाज के तौर पर स्थापित करने वाले नेहरा (Ashish Nehra) ने अब कोचिंग की दुनिया में अपना सिक्का जमा लिया है. IPL 2022 में गुजरात टायटंस की सरंचना को अंतिम रुप देने और पहले ही सीजन में गुजरात को चैंपियन बनाने में नेहरा का बहुत बड़ा योगदान रहा है. पहली बार इस सीजन में हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई थी और उन्होंने ये कारनामा कर इतिहास रच दिया था.

नेहरा का अंतराष्ट्रीय करियर

publive-image

आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का अंतराष्ट्रीय करियर वैसे तो 1999 से 2017 तक रहा है लेकिन चोटों से प्रभावित करियर में नेहरा कई बार टीम से अंदर बाहर होते रहे. बहरहाल, आशीष नेहरा ने भारत की ओर से 17 टेस्ट में 44 विकेट, 120 वनडे में 157 विकेट और 27 टी 20 में 34 विकेट लिए हैं. 88 आईपीएल मैचों में उनके नाम 106 विकेट हैं.

ये भी पढे़ं- रिंकू सिंह की शादी में ठुमके लगाएंगे शाहरुख खान, खुद KKR के बल्लेबाज ने किया चौंकाने वाला खुलासा

hardik pandya ashish nehra KKR VS GT IPL 2023