VIDEO: सचिन के लाल के आगे थर-थर कांपे बल्लेबाज, गेंद से अर्जुन तेंदुलकर ने मचाई तबाही, झटके इतने विकेट

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Video arjun tendulkar took 1 wicket against west zone in deodhar trophy 2023

Arjun Tendulkar: IPL में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाने के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अब देवधर ट्रॉफी में खेल रहे है. अर्जुन देवधर ट्रॉफी में साउथ जोन की तरफ से खेल रहे हैं. 1 जुलाई को सेंट्रल जोन के खिलाफ हुए मैच में बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी की और विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. इसके बाद अर्जुन (Arjun Tendulkar) की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है.

सेंट्रल जोन के खिलाफ शानदार गेंदबाजी

Arjun Tendulkar Arjun Tendulkar

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने सेंट्रल जोन के खिलाफ साउथ जोन की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत की. शुरुआती ओवर में तो उन्हें सफलता नहीं मिली लेकिन जब वे दूसरी बार अटैक पर आए तो सेंट्रल जोन के टॉप स्कोरर यश दुबे जो 77 रन बनाकर खेल रहे थे और धीरे धीरे अपने शतक के करीब बढ़ रहे थे उन्हें साई सुदर्शन के हाथों कैच कराकर पेवेलियन भेज दिया, अर्जुन तेंदुलकर ने 10 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 65 रन देकर उन्होंने 2 विकेट लिए. यश दुबे का विकेट गिरने की वजह से सेंट्रल जोन सिर्फ 261 रन ही बना सका.

IPL में किया डेब्यू

Arjun Tendulkar Arjun Tendulkar

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के लिए साल 2023 अच्छा रहा है. इसी साल उन्होंने IPL में कोलकाता के खिलाफ मुंबई इंडियंस की तरफ से डेब्यू किया. सीजन में उन्हें 4 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए. संभव है अगले साल उन्हें ज्यादा मौके मिलें. बता दें कि IPL में डेब्यू के लिए अर्जुन तेंदुलकर को दो साल इंतजार करना पड़ा था.

अर्जुन तेंदुलकर का डोमेस्टिक करियर

Arjun Tendulkar Arjun Tendulkar

23 साल के गेंदबाजी ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) गोवा की तरफ से घरेलू खेलते हैं. अबतक 7 प्रथम श्रेणी मैचों में वे एक शतक की मदद से 223 रन बना चुके हैं इसके अलावा 12 विकेट भी वे ले चुके हैं. 7 लिस्ट ए मैचों में उन्हें बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला लेकिन गेंदबाजी में वे 8 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को अचानक धोखा देकर इस विदेशी टीम में शामिल हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, वर्ल्ड कप से पहले कर दी देश से गद्दारी!

Arjun Tendulkar West ZOne Deodhar Trophy 2023 East Zone