VIDEO: लाइव मैच में एनरिक नोर्त्जे ने निकाला गुस्सा, आंद्रे रसेल को मारी ऐसी खतरनाक गेंद, लुढ़कते-लुढ़कते क्रीज से गिरे बाहर

Published - 23 Jul 2023, 11:08 AM

Video anrich nortje hit the ball to andre russell then apologized his mistake

Anrich Nortje: आईपीएल की तरह अमेरिका में भी मेजर लीग क्रिकेट खेला जा रहा है. आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम भी इस लीग का हिस्सा है. मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन के 9वें लीग मैच में वाशिंगटन फ्रीडम और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में एक गजब नजारा देखने को मिला. इस मैच में एनरिक नॉर्किया (Anrich Nortje) ने विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को गेंद से मरते हुए देखा. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Anrich Nortje ने आंद्रे रसेल को गेंद मारी

 Anrich Nortje , Andre Russell , major cricket league

दरसअल मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन के 9वें लीग मैच में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल ने अपना दमखम दिखाया और वाशिंगटन फ्रीडम टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए. 37 गेंदों में ठोके 70 रन. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और इतने ही छक्के लगाए. इस दौरान जब वॉशिंगटन फ्रीडम के गेंदबाज एनरिक नॉर्किया (Anrich Nortje) गेंदबाजी करने आए. तो उन्होंने रसेल को बाउंसर गेंद मारी जो नो बॉल निकली. हालांकि इस गेंद से रसेल थोड़े असहज हो गए और जमीन पर गिर पड़े. लेकिन उन्होंने गेंद को बाउंड्री तक पहुंचा दिया था .

एनरिक नॉर्सिया ने माफ़ी मांगी

 Anrich Nortje , Andre Russell , major cricket league

जैसे ही आंद्रे रसेल का शॉट जमीन पर गिरे एनरिक नॉर्किया (Anrich Nortje)उनका हाल पूछने आ गए. इस दौरान वह रसेल के बारे में पूछते भी नजर आए. पूरी घटना को नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पहले एनरिक नॉर्किया बाउंसर गेंद से आंद्रे रसेल को जमीन पर गिरा देते हैं. फिर वे सॉरी कहते हैं. इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है. हालांकि, अगर एनरिक नॉर्किया के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 31 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया.

यहां वीडियो देखें

वाशिंगटन फ्रीडम बनाम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स मैच का कैसा रहा नतीजा

इसके अलावा वाशिंगटन फ्रीडम और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच की बात करें तो इस मैच में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जवाब में वॉशिंगटन फ्रीडम टीम ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 175 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. नतीजा यह हुआ कि वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की इस बेवकूफी से भारत के हाथों से फिसली जीत, कैरिबियाई बल्लेबाजों ने क्रीज पर गाड़ा खूंटा, विकेट को तरसी टीम इंडिया

Tagged:

major cricket league Anrich Nortje Andre Russell
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.