VIDEO: Ankit Rajpoot को मैच के दौरान सिद्धू मूसेवाला की आई याद, विकेट लेने के बाद किया अनोखा सेलिब्रेशन

author-image
Mohit Kumar
New Update
Ankit Rajpoort Celebration in Sidhu Moosewala Style

रणजी ट्रॉफी 2022 में कर्नाटक बनाम उत्तरप्रदेश मैच के दौरान तेज गेंदबाज अंकित राजपूत (Ankit Rajpoot)  ने दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के अंदाज में सेलिब्रेशन किया है। कर्नाटक की पहली पारी में अंकित राजपूत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 ओवर में सिर्फ़ 15 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए हैं। लेकिन इसी बीच अंकित की गेंदबाजी से ज्यादा विकेट लेने के बाद उनके द्वारा किए गए सेलिब्रेशन ने सबका ध्यान खीच लिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

Ankit Rajpoot ने सिद्धू मूसेवाला के स्टाइल में किया सेलिब्रेशन

Ankit Rajpoot rises up the Ranji wickets leaderboard

दरअसल, हाल ही में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की उनके गांव मांसा में कथित रूप से आपसी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद देश विदेश में उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर थी। सिद्धू के गानों को कई क्रिकेटर भी पसंद किया करते थे, इसी कड़ी में रणजी ट्रॉफी 2022 में उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत (Ankit Rajpoot) का नाम भी जुड़ गया है।

उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ विकेट लेने के बाद सिद्धू मूसेवाला की तरह अपनी जांघ पर हाथ मारते हुए आसमान की ओर इशारा किया। गौरतलब है कि दिवंगत सिंगर इस एक्शन को अपने स्टेज शो के दौरान किया करता था। अंकित राजपूत (Ankit Rajpoot) ने कर्नाटक की पारी के 19वें ओवर में करुण नायर का विकेट लेने के बाद ये सेलिब्रेशन किया था।

यहां देखें वीडियो -

उत्तरप्रदेश ने 5 विकेटों से जीता मैच

Ranji Trophy: This is it .. can never see it .. 21 wickets in one day .. dusty bowlers .. | Ranji trophy 2022 Karnataka vs Uttar Pradesh bowlers took 21 wickets in day 2 mayank agarwal rinku singh

इसके साथ ही बात की जाए कर्नाटक बनाम उत्तरप्रदेश मैच की तो इस मुकाबले में यूपी की टीम को 5 विकेट से जीत हासिल हुई है। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संयुक्त रूप से 253 रन बनाए थे, जिसके जवाब में उत्तरप्रदेश ने 155 रनों पर ही अपने घुटने टेक दिए।

लेकिन दूसरी पारी में यूपी के गेंदबाजों ने कर्नाटक के बल्लेबाजों का क्रीज पर टिकना मुहाल कर दिया। जिसके चलते टीम सिर्फ़ 114 रन ही बनाने में कामयाब हो पाई। वहीं 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तरप्रदेश के कप्तान करण शर्मा ने नाबाद 93 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।

Ranji trophy Ranji Trophy 2022 Ranji Trophy Latest