VIDEO: आंद्रे रसेल ने 333 के स्ट्राइक से बल्लेबाजी कर टी20 लीग में मचाया कोहराम, आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपनी टीम को बनाया चैंपियन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VIDEO Andre Russell Team Montreal tigers became champions in Global T20 Canada 2023

Andre Russell: ग्लोबल टी-20 लीग का आयोजन कनाडा में किया गया था. इस लीग में दुनिया के लगभग स्टार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. 6 अगस्त को ग्लोब्ल टी-20 लीग का फाइनल मुकाबला सरे जगुआर बनाम  मॉन्ट्रियल  टाइगर्स के बीच खेला गया. इस मैच में आंद्रे रसल (Andre Russell) ने अपनी तूफानी पारी से अपनी टीम  मॉन्ट्रियल  टाइगर्स को जीत दिला दी. उन्होंने 300 से भी ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को चैंपियन बनाया. इसके बाद खास अंदाज़ में जश्न भी मनाया, जिसका वीडियो वायरल हो गया.

Andre Russell ने खेली तूफानी पारी

Andre Russell इस मैच में आंद्रे रसल (Andre Russell) की टीम मॉन्ट्रियल टाइगर्स लक्ष्य का पीछा कर रही थी. एक समय ऐसा लग रहा था कि उनकी टीम इस मैच में पीछे रह जाएगी. लेकिन आद्रें रसल ने अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से पासा ही पलट दिया और अपनी टीम का नाम इतिहास के पन्नों में लिखवा दिया. अब आद्रे रसल की पारी की चर्चा दुनिया के चारों ओर हो रही हैं. खास बात यह रही की उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ कर मैच जीताया.

https://twitter.com/bojackchan_4/status/1688274143215751168?s=20

6 गेंद में पलट दिया मैच का पासा

Andre Russell

आंद्रे रसल (Andre Russell)ऐसे समय पर बल्लेबाज़ी करने आए जब मैच बिल्कुल फंस चुका था. उन्होंने इस मैच में छोटी पारी खेली लेकिन वह काफी अहम थी. उन्होंने 6 गेंद का सामना करते हुए 20 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी में 2 छक्के और 1 चौके शामिल थे. इस दौरान इस बल्लेबाज़ ने 333.33 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की, अपनी टीम को चैंपियन बनाने के बाद वह जोशिले अंदाज़ में जश्न मनाते हुए दिखाई दिए.

यहां देखें वीडियो

https://twitter.com/bojackchan_4/status/1688274143215751168?s=20

ऐसा रहा मैच का हाल

Andre Russell

फाइनल मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सरे जगुआर ने 5 विकेट खोकर 130 रन बनाए थे. सरे की ओर से जतिंद्र सिंह ने 57 गेंद में 56 रनों की पारी खेली थी. वहीं 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मॉन्ट्रियल  टाइगर्स ने 5 विकेट रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस मैच में मॉन्ट्रियल  टाइगर्स के बल्लेबाज़ शेरफेन रदरफोर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया. उन्होंने 29 गेंद में 38 रन की नाबाद पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें: भारत से अचानक छिनी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की मेजबानी, अब इस देश में होगा आयोजित, चौंकाने वाली है वजह

Andre Russell