LIVE मैच में हो गया फिल ह्यूज वाला कांड, गेंद लगते ही मैदान पर बल्लेबाज गिरा धड़ाम, जैसे-तैसे बचाई गई जान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
video-An accident happened in a live match with this batsman like Phillip Hughes, his life was saved

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के फिलिप ह्यूज़ (Phillip Hughes) के साथ हुआ हादसा भी क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में जिंदा है। साल 2014 में घरेलू क्रिकेट के दौरान गेंदबाज की बाउंसर गेंद उनके गर्दन पर लग गई थी, जिसकी वजह से उनकी क्रिकेट मैदान पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद से ही मैदान पर जब भी किसी खिलाड़ी के गंभीर चोट लगती है तो दर्शकों को फिलिप ह्यूज़ (Phillip Hughes) की याद आती है। वहीं, अब एक बार फिर अमेरिका में एक मैच के दौरान बड़ा हादसा हुआ, जिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एक बार फिर हुआ Phillip Hughes जैसा हादसा!

  • अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग 2024 खेला जा रहा है, जिसमें अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। लेकिन इसी बीच एक खिलाड़ी के साथ हादसा हो गया है।
  • दरअसल, 15 जुलाई को मोरिसविल में मेजर क्रिकेट लीग का 13वां मुकाबला खेला गया, जिसमें सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और सिएटल ओर्कास के बीच भिड़ंत हुई।
  • मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के गेंदबाज कार्मी ले रॉक्सनस बुरी तरह से चोटिल हो गए। हुआ ये कि सिएटल की पारी के तीसरे ओवर में वह गेंदबाजी के लिए आए।

Phillip Hughes की हुई थी मैदान पर मौत

  • उनकी फुल लेंथ गेंद पर उनके हमवतन खिलाड़ी रयान रिकेल्टन ने जोरदार शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन गेंद जोर जाने की बजाय कार्मी ले रॉक्सनस के सिर पर जा लगी
  • गेंदबाज कुछ समझ पाता कि इससे पहले ही उसके सिर से खून बहाने लगा। इसके बाद फील्ड अंपायर ने मेडिकल टीम को तुरंत मैदान पर बुलाया और कार्मी ले रॉक्सनस को बाहर ले जाया गया।
  • कोरी  एंडरसन को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में लाया गया। हालांकि, इस मामले कीर वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोका गया। वहीं, उनके इस चोट को देखनें के बाद दर्शकों को फिल ह्यूज़ (Phillip Hughes) की याद आ गई।

ऐसा रहा मैच का हाल

  • 27 नवंबर 2014 को गर्दन पर गेंद लगने की वजह से फिल ह्यूज़ (Phillip Hughes) की मैदान पर ही मृत्यु हो गई थी। उनकी मौत क्रिकेट जगत के लिए बहुत बड़ा झटका थी।
  • बात की जाए मैच की तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाज के लिए आई सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर मैथ्यू शॉर्ट के अर्धशतक की मदद से 166 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।
  • जवाब में सिएटल ओर्कास 20 ओवर में 142 रन ही बना पाई, जिसके चलते उसके 24 रन से हार लगी। शेहान जयसूर्या ने 54 रन बनाए। इनके अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से बड़ी और अच्छी पारी नहीं निकली।

यह भी पढ़ें: नंबर-1 का फ्रॉड निकला ये बुजुर्ग खिलाड़ी, उम्र में घपला कर BCCI की आँखों में झोंका धूल, अब सालों बाद डंके की चोट पर कबूला सच

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के बाद ODI में कप्तान बनने वाला है ये खिलाड़ी, कप्तानी में राहुल-हार्दिक-ऋषभ का भी है गुरु

australia cricket team MLC 2024 Phil Hughes Carmi le Roux Ryan Rickelton