Gautam Gambhir: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 25 मई को 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में यह पहला चुनाव है जब कांग्रेस और आप (AAP) मिलकर एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों पार्टियों का एक जुट होने का मकसद सत्तारूढ़ पार्टी को उखाड़ फेकना है.
भाजपा और इंडिया एलायंस के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है. वहीं दिल्ली में भीषण गर्मी के चलते सुबह- सुबह पोलिंग बूथों पर लंबी लंबी कतारे लग गई हैं. टीम इंडिया पूर्व क्रिकेट और भाजपा के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी अपने वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वोटर्स के खास अपली भी की.
पूर्व क्रिकेटर Gautam Gambhir ने डाला अपना वोट
- टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आईपीएल 2024 के 17वें सीजन में बिजी हैं. उनकी टीम फाइनल में पहुंच गई है. लेकिन, उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकाला और लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया.
- 25 मई को दिल्ली में वोटिंग की जा रही है. गौतम ने अपने मतदान का इस्तेमाल किया और वोट डाला. गंभीर वोट डाले के बाद कैमरे के सामने उंगली पर लगी स्याही को दिखाते हुए नजर आए.
लोकतंत्र को मजबूत करने के लोगों से खास अपील
- भारतीय समाचार एंजेसी ANI ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक वीडियो जारी किया है. जिसमें पूर्व क्रिकेट पोलिंग बूथ से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंमे मीडिया से बातचीत भी की, गंभीर ने लोकसभा में वोट डालने वाले वोटर्स से खास अपील करते हुए कहा,
''मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि हर किसी को बाहर आना चाहिए और बड़ी संख्या में मतदान करना चाहिए. यह हमारी शक्ति है, यह हमारा लोकतंत्र है और लोकतंत्र को और भी मजबूत बनाने के लिए लोगों का बाहर आना और बड़ी संख्या में मतदान करना महत्वपूर्ण है. जिस तरह से सरकार ने पिछले 10 वर्षों में काम किया है.''
#WATCH पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि हर किसी को मतदान करना चाहिए क्योंकि यह हमारी शक्ति है। लोकतंत्र को और भी अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए लोगों का बड़ी संख्या में मतदान करना महत्वपूर्ण है..." https://t.co/nljJcDZHPL pic.twitter.com/RGVI7nLhFU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
फाइनल में केकेआर से होगी हैदराबाद की भिड़ंत
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस साल IPL 2024 में KKR की कमान संभाली है. उन्हें फ्रेंचाइजी ने मेंटॉर नियुक्त किया है. उनके नेतृत्व में केकेआर की टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. चेन्नई में खिताबी मुकाबला KKR vs SRH के बीच 26 मई को खेला जाएगा. फैंस इस महामुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.