AUS vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां पर तीन मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है. अब तक खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को बुरी तरीके हार का स्वाद चखाया है और तीन मैच की खेली जी रही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. दूसरा मुकाबाला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 25 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेट करते नज़र आए. पाकिस्तान के खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को उपहार देने के लिए पहुंचे, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. जानें पाक ने ऑस्ट्रेलाई क्रिकेटरों को क्या गिफ्ट दिया ?
AUS vs PAK: दूसरे टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बने सैंटा क्लॉस
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे मुकाबले से पहले पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने गिफ्ट बांटा, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगारू खिलाड़ी मेलबर्न के इंडोर नेट में अभ्यास कर रहे हैं. इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने कप्तान पेट कमिंस को गुलदस्ता भेट किया. इसके अलावा पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने ऑस्टेलियाई खिलाड़ियों के परिवारों को भी चॉकलेट देकर क्रिसमस की बधाई दी.
यहां देखें वीडियो -
Pakistan team giving gifts to Australian players on Christmas day 🎄 🎅 pic.twitter.com/8VP6ZvSMwo
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 25, 2023
दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन का हो चुका है ऐलान
तीन मैच की सीरीज़ के दूसरे मुकाबले के लिए दोनों देशों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन पर नज़र डाला जाए तो कप्तान शान मसूद ने एक बड़ा बदलाव किया है और उन्होंने मैच से पहले 12 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई भी बड़ा बदलाव नहीं किया है.
AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रलियाः डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा, आमिर जमाल, साजिद खान.
यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस की टीम RCB को बनाएगी चैंपियन, IPL 2024 में होने जा रहा है गजब खेला, जानिए पूरा समीकरण
यह भी पढ़ें: ‘वो अंतिम बार …’, IPL 2024 में आखिरी बार खेलेंगे धोनी, CSK CEO के जवाब ने बढ़ाई फैंस की बेचैनी