VIDEO: सानिया को छोड़ की तीसरी शादी, फिर भी शोएब मलिक नहीं छोड़ रहे अय्याशी, अब इस एक्ट्रेस के पीछे हाथ धोकर पड़े

Published - 03 Apr 2024, 07:35 AM

video-after-third-marriage-actress-nawal-saeed-accused-shoaib-malik-of-sending-flirty-messages

Nawal Saeed ने शोएब मलिक पर लगाए गंभीर आरोप

  • पाकिस्तानी एक्ट्रेस नवल सईद (Nawal Saeed) हाल ही में पाकिस्तान में रमज़ान के एक शो में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंची थीं.
  • जहां उनसे कई तरह के सवालों के जवाब पूछे गए थे. वहीं एक सवाल ऐसा था जिसने शोएब मलिक (Shoaib Malik) की पोल खोलकर रख दी.
  • उनसे शो के दौरान पूछा गया कि क्या आपको क्रिकेटर्स की ओर से फ्लर्टी मैलेज मिलते हैं? उन्होंने जो जवाब दिया उसके जानने के बाद सब दंग रह गए. नवल सईद ने बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें ज्यादातर मैसेज क्रिकेटर्स के ही आते हैं.
  • जब उनसे उस प्लेयर का नाम पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल का जवाब देने से बचने की कोशिश की.
  • लेकिन, जब होस्ट नादिया खान ने उनसे डायरेक्ट पूछा कि क्या ये शोएब मलिक हैं? तो वह थोड़ा मुस्कुराई. हालांकि उन्होंने नाम का खुलासा नहीं किया लेकिन हिंट दें दिया कि वह खिलाड़ी शादी शुदा है.

कौन हैं Nawal Saeed?

  • नवल सईद (Nawal Saeed) ने जैसे ही इंटरव्यू में बिना नाम लिए नवल सईद (Nawal Saeed) पर फ्लर्ट करने के आरोप लगाए तो लोग नवल सईद में सर्च कर रहे हैं.
  • फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि नवल सईद पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री है.
  • वह पाकिस्तान के कई मशहूर ड्रोमो में काम कर चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने 'एजाबान', 'फरियाद', 'सितम', 'दिल ए वीरान', 'दाग ए दिल' और 'माह ए तमाम' जैसे शो में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया.
  • वहीं सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. जहां उनके फैंस को खूबसूरत फोटोज देखने को मिलते रहते हैं. खबर लिखे जाने तक उनके इंस्टा पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स है.

Tagged:

Sana Javed sania mirza shoaib malik Nawal Saeed
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर