IPL 2023 Trophy: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का अंत बेहद ही रोमांचक अंदाज में किया। 29 मई को गुजरात टाइटंस को करारी शिकस्त दे टीम ने पांचवीं बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं, सीएसके के ट्रॉफी जीत जाने के बाद 30 मई को टीम त्यागराय नगर में स्थित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर पहुंचे। जहां पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और मौजूदा इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन ने भारतीय परंपरा के अनुसार ट्रॉफी के लिए विशेष पूजा करवाई।
IPL 2023 Trophy जीतने के बाद तिरुपति मंदिर पहुंची CSK
बीते दिन से सोशल मीडिया में एक फ़ोटो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और मौजूदा इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन आईपीएल की ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं। दरअसल, सीएसके के खिताब जीतने के बाद 30 मई को ट्रॉफी को एयरपोर्ट से ही प्रतिष्ठित मंदिर ले जाया गया।
त्यागराय नगर में स्थित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर में ट्रॉफी की पूजा की गई। जिसमें एन श्रीनिवासन ने भी शिरकत की। हालांकि, इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स का कोई भी खिलाड़ी नजर नहीं आया। बता दें कि जब चेन्नई ने 2018 में 2 साल के प्रतिबंध के बाद ट्रॉफी जीती थी, तब से टीम की ट्रॉफी को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर ले जाने की परंपरा बनी हुई है।
Special Pooja by Chennai Super Kings after winning the IPL.pic.twitter.com/2uF65NYo6G
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 30, 2023
CSK ने की मुंबई की बराबरी
आईपीएल 2023 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के नाम चार खिताब थे। लेकिन 16वां संस्करण जीत जाने के बाद टीम के पास पांच ट्रॉफी हो चुकी है। इसी के साथ सीएसके ने मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है। क्योंकि दोनों के टीम 5-5 बार आईपीएल की चैंपियन बन चुकी है। आईपीएल 2023 में चेन्नई का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। जिसकी वजह से टीम इस सीजन जीत दर्ज कर सकी। वहीं, कप्तान एमएस धोनी को फैंस से ढेर सारा प्यार मिला। प्रत्येक मैच और शहर में उनके के लिए दर्शकों में क्रेज दिखाई दिया।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक