VIDEO: नहीं सुधर रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी, अर्शदीप-भज्जी पर विवादित बयान देने के बाद अब पठानों किया भद्दा कमेंट

author-image
Alsaba Zaya
New Update
After the dispute between Arshdeep Singh and Kamran Akmal, Ijaz Ahmed gave a controversial statement on the Pathan community.

Arshdeep Singh: 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए महामुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल की. इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने अपना जलवा बिखेरा और पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों का धराशायी कर दिया. हालांकि जब भारत की ओर से अर्शदीप सिंह आखिरी ओवर कर रहे थे. तब इस दौरान पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल ने अर्शदीप पर विवादित बयान दिया था. हालांकि अब एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अब सिख समुदाय के बाद पठान समुदाय के लोंगो पर तीखा कटाक्ष किया है.

Arshdeep Singh के बाद अब पठान समुदाय निशाने पर

  • दरअसल पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी इजाज़ अहमद ने पाकिस्तान के एक टेलिविज़न चैनल पर पठानों को निशाना बनाते हुए बड़ा बयान दिया है.
  • उन्होंने लाइव टीवी पर कहा "टीम का 80% हिस्सा खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) जैसे दूरदराज इलाकों से आता है, जहां के खिलाड़ी पढ़े-लिखे नहीं होते. उन्होंने यह भी कहा कि ये खिलाड़ी सुबह उठकर सिर्फ नमाज पढ़ते हैं और फिर घर से बाहर नहीं निकलते. इस वजह से दबाव की स्थिति में वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते."
  • अब एजाज़ के इस बयान पर घमासान जारी है. कई लोग उनकी इस टिप्पणी के खिलाफ अपनी नाराजगी जता चुके हैं.

चैनल के मालिक ने झाड़ा पल्ला

  • इजाज़ अहमद के तीखे बयान के बाद पाकिस्तान में पठान समुदाय के लोगों के बीच काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. लगातार उनसे माफी मांगनी की सलाह दी जा रही है.
  • इसके अलावा चैनल के मालिक सलमान इकबाल ने भी इस बयान से किनारा करते हुए अपनी सफाई दी और कहा कि, इजाज़ का बयान उनका और उनके चैनल का नज़रिया नहीं है. उनको पठान समुदाय से माफी मांगनी चाहिए.”

हरभजन सिंह ने कामरन अकमल को धोया था

  • पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी अकसर भारतीय खिलाड़ियों पर तीखा कटाक्ष करते हैं. लेकिन इस बार कामरान ने सारी हदों को पार करते हुए केवल अर्शदीप सिंह पर ही नहीं बल्कि पूरे सिख समुदाय पर निशाना साधा.
  • उन्होंने अर्शदीप को लेकर ऑन एयर कहा था कि “12 बज गए हैं.किसी को गेंद नहीं देना चाहिए 12 बजे” हालांकि कामरान को हरभजन सिंह ने करारा जवाद देते हुए खूब लताड़ा था. बाद में कामरान को माफी भी मांगनी पड़ी थी.

ये भी पढ़ें: “मैं बहुत गुस्सा हूं”, कनाडा के खिलाफ जीत के बाद बाबर आजम को आई भारत की याद, इस बात से हुए भयंकर नाराज

team india Pakistan Cricket Team Arshdeep Singh T20 World Cup 2024 Ijaz Ahmed