"हमारी फौज से लड़ो पता चले तुम कितने तगड़े..." Shahid Afridi ने फिर भारतीय आर्मी को दी धमकी, हार पर भी मना रहे जश्न
Published - 12 May 2025, 04:41 PM | Updated - 12 May 2025, 04:50 PM

Table of Contents
Shahid Afridi: भारत और पाकिस्तान (India Pakistan Conflict) के बीच संघर्ष विराम है। भारी गोलाबारी के बाद दोनों देशों ने मध्यस्थता का रास्ता चुना है। लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान के कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसमें पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का नाम भी शामिल है। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर जहर उगलते हुए बड़ा बयान दिया है, जिसका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है। क्या है वो बयान, पहले ये जान लेते हैं।
Shahid Afridi ने भारतीय सेना के खिलाफ उगला जहर

दरअसल, भारत ने पाकिस्तान द्वारा पहलगाम आतंकी हमले का जवाब सिंदूर ऑपरेशन से दिया। इस दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। इस दौरान उनके 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। इसके बाद पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है।
उनके कई एयरबेस तबाह हो गए हैं। नतीजतन, पाकिस्तान को भारी आर्थिक और भौतिक नुकसान उठाना पड़ा है। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी अभी भी अपने देश की तारीफ कर रहे हैं, जिसका जमीनी हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है।
"हमारी सेना से लड़ो फिर पता चले कितने तगड़े हो तुम"- Shahid Afridi
शाहिद अफरीदी ने सीजफायर के बाद पाकिस्तान में विक्ट्री रोड शो निकाला। इस दौरान उन्होंने कहा- "हमने कहा था कि जब हम ऐसा करेंगे तो दुनिया देखेगी। हमारी सेना ने भी यह करके दिखाया है। उन्होंने दिनदहाड़े दिखा दिया है कि हम क्या कर सकते हैं। उन्होंने हमारे नागरिकों को मारा है। हम पर बिना जांच के हमला किया गया। मैं अपने देश की सेना का शुक्रगुजार हूं। हमने भारत के लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाया है। लेकिन उन्होंने हमारे आम लोगों को निशाना बनाया है। हमारी फौज से लड़ो पता चले कि तुम कितने तगड़े हो। हमें कमजोर बिल्कुल मत समझो, हम कड़ा जवाब दे सकते हैं।
अफरीदी ने रैली में कहा, "पाकिस्तान की रक्षा अटूट है। मोदी को अब एहसास हो गया है कि पाकिस्तान से भिड़ना कितना महंगा पड़ सकता है।"
यहा देखे पूरा बयान
Mubarak ho Bhikharistaniyon, ek aur Imran Khan paida hua hai 🤡🤡🤡pic.twitter.com/j5VMAmTA6N
— Sameer (@BesuraTaansane) May 12, 2025
भारत ने पहुंचाया पाकिस्तान को नुकसान
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का बयान जमीनी हकीकत पर आधारित नहीं है। सबसे पहले तो यह झूठ है कि भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया। भारतीय सेना ने पहले हमला नहीं किया। भारतीय सेना ने सिर्फ उनका जवाब दिया। इसके अलावा पाकिस्तान की जनता इसलिए जश्न मना रही है क्योंकि अगर उन्होंने ये जंग जीत ली तो फिर कौन सी जीत थी, जिसमें उनके देश के 9 ठिकाने तबाह हो गए और उसके बाद 11 एयरबेस तबाह हो गए। इन सबका सबूत सैटेलाइट तस्वीरों में देखा जा सकता है। यही वजह है कि सिर्फ़ अफरीदी ही नहीं बल्कि पूरे पाकिस्तान की जनता जीत का जश्न किस चीज के लिए मना रही है
ये भी पढ़िए: Shahid Afridi का बिगड़ा मानसिक संतुलन, भारत के खिलाफ वॉर जीत की निकाली रैली, बाइक पर स्टंट का VIDEO वायरल
Tagged:
Pakistan Cricket Team team india Shahid Afridi India Pakistan Conflict