LPL 2023: श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग खेली जा रही है. 17 अगस्त को इस लीग का एलीमिनेटर मुकाबला बी लव कैंडी और जाफना किंग्स के बीच खेला गया जिसमें बी लव कैंडी ने जाफना किंग्स बड़ी जीत दर्ज करते हुए उसे लीग से बाहर का रास्ता दिखा दिया. कैंडी की इस बड़ी जीत का हीरो वो खिलाड़ी रहा है जिसने हाल ही में संन्यास की घोषणा की थी. इस खतरनाक खिलाड़ी के सामने जाफना किंग्स की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
कैंडी की जीत का हीरो बना ये खिलाड़ी
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वे वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है. वानिंदु हसारंगा एलपीएल में बी लव कैंडी की तरफ से खेल रहे हैं. एलीमिनेटर में जाफना किंग्स के सामने इस खिलाड़ी ने ऐसी गेंदबाजी की जिसका अंदाजा उन्हें खुद भी नहीं रहा होगा. टीम की कप्तानी कर रहे हसारंगा ने 3.2 ओवरों में सिर्फ 9 रन देकर 6 विकेट लिए. उनकी घूमती गेंदों का जाफना किंग्स के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था.
Highlights from the best bowling figures in LPL history by Wanindu Hasaranga.#LPL2023 #LiveTheAction pic.twitter.com/wkyK1kIzxG
— LPL - Lanka Premier League (@LPLT20) August 17, 2023
ऐसा रहा मैच का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए बी लव कैंडी ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे. मोहम्मद हारिस ने 49 गेंदोंं में सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली थी जिसमें 9 चौके और 4 छक्के लगाए थे. 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तीन बार की एलपीएल की विजेता जाफना किंग्स वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) की खतरनाक गेंदबाजी के सामने 17.2 ओवर में 127 पर बिखर गई और 61 रन के बड़े अंतर से मैच हारकर टूर्नामेंट (LPL 2023) से बाहर हो गई.
ये रही संन्यास की अहम वजह
वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. 26 साल के इस गेंदबाज के लंबे फॉर्मेट से संन्यास के पीछे वनडे और टी 20 क्रिकेट पर फोकस करना बताया था. संन्यास के ठीक दो दिन बाद किए गए इस प्रदर्शन को देखकर लगता है कि वाकई उनका ध्यान अब टी 20 और वनडे पर केंद्रित हो गया है. उनके प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगता है कि एशिया कप में टीमों को उनसे सावधान रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका को नहीं, इन 4 टीमों को एबी डी विलियर्स ने माना वर्ल्ड कप का फाइनलिस्ट, दिया ऐसा बयान