IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बढ़ी मुश्किलें, कप्तान ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान

Published - 19 Feb 2024, 06:53 AM

vidarbha team captain faiz-fazal-announces-retirement-before-ind-vs-eng-4rth-ranchi-test-match

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG) में धमाकेदार जीत हासिल करने के लिए बाद टीम इंडिया का कारवां रांची पहुंचने वाला है। 20 फरवरी को भारतीय खिलाड़ी चौथे मुकाबले के लिए रांची रवाना होंगे। रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए सीरीज जीतने के लिहाज से यह भिड़ंत काफी अहम है। लेकिन इस क्लैश (IND vs ENG) से पहले भारत को तगड़ा झटका है। कप्तान की भूमिका निभाने वाले एक खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा कर दी है।

IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच से पहले कप्तान ने की संन्यास की घोषणा

IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे मुकाबले से पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज फ़ैज़ फजल ने संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा चिट्ठा शेयर कर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा,

“कल एक युग का अंत होगा, जब मैं आखिरी बार नागपुर के मैदान पर कदम रखूंगा, जहां प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मेरी यात्रा 21 अविश्वसनीय साल पहले शुरू हुई थी। यह एक अद्भुत यात्रा रही है, जो यादगार पलों से भरी हुई है और इन्हें मैं हमेशा याद रखूंगा। भारतीय क्रिकेट टीम और विदर्भ दोनों का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है, और उन क्रिकेट जर्सी को पहनने पर मुझे हमेशा गर्व हुए है।”

अपनी जर्सी को अलविदा

faiz fazal

फ़ैज़ फजल (Faiz Fazal) ने अपनी जर्सी को अलविदा कहते हुए लिखा,

“मेरी प्यारी जर्सी नंबर 24 को भी विदाई आपकी बहुत याद आएगी। मेरे सभी साथियों, कोचों, फिजियो और प्रशिक्षकों, और विशेष रूप से ग्राउंड्समैन, परिवार, दोस्तों और समर्थकों को हार्दिक धन्यवाद, जो इस यात्रा के दौरान मेरी ताकत के स्तंभ रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

इस टीम का रह चुका है कप्तान

गौरतलब है कि फ़ैज़ फजल (Faiz Fazal) ने भारत के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में साल 2016 में पदार्पण किया था। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने सात चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन नाबाद बनाए। हालांकि, इसके बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला।

जबकि कयास लगाए जा रहे थे कि हुनहार बल्लेबाज को भारतीय चयनकर्ता अपनी काबिलियत साबित करने का मौका देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और 18 फरवरी को उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। बता दें कि फ़ैज़ फजल की अगुवाई में विदर्भ टीम रणजी ट्रॉफी का दो बार खिताब जीतने में कामयाब रही है। इसके अलावा वह ईरानी कप के दो संस्करणों में टीम को जीत दिलाने में सफल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma Ind vs Eng faiz fazal
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर