विजय के जश्न में दौड़ी शोक की लहर, ओवर डालते वक्त हार्ट अटैक से भारत के उभरते गेंदबाज की हुई दर्दनाक मौत

Published - 13 Oct 2025, 01:18 PM | Updated - 13 Oct 2025, 01:19 PM

Indian Bowler

Indian bowler: भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजधानी दिल्ली में टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम जीत की ओर तेजी से बढ़ती दिख रही है। लेकिन, जहां एक तरफ यह इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है तो दूसरी और गेंदबाजी करते हुए एक उभरते गेंदबाज (Indian bowler) की हार्ट अटैक से दर्दनाक मौत हो गई।

जिस मैदान पर कुछ समय पहले तक सभी खिलाड़ी हर्षोल्लास के साथ क्रिकेट के खेल का आनंद ले रहे थे, वहां पर पल भर में मातम पसर गया। शायद ही वहां मौजूद किसी ने इसकी कल्पना की होगी कि उनके बीच का एक साथी इस तरह से दुनिया को अलविदा कह देगा।

उभरते Indian bowler ने कहा दुनिया को अलविदा

यूपी वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा एक टूर्नामेंट आयोजित करवाया गया था, जिसमें रविवार को मुरादाबाद और संभल की टीमें क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने थीं। संभल को इस मुकाबले में जीत के लिए 4 गेंदों पर 14 रन बनाने थे और मुरादाबाद की ओर से लक्ष्य का बचाव करने की जिम्मेदारी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज (Indian bowler) अहमर खान के ऊपर थी।

रोमांच से भरे इस मैच में अहमर खान ने शानदार गेंदबाजी की और संभल को 4 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाने का मौका दिया। इस तरह अहमर ने मुरादाबाद को 11 रन की रोमांचक जीत दिला दी, जिससे मैदान पर मौजूद टीम के सभी खिलाड़ी विजयी जश्न मनाने लगे और दौड़कर अहमर खान के पास पहुंचे।

लेकिन उन्हें कहां मालूम था कि चंद मिनट बाद यही खुशी मातम में तब्दील हो जाएगी। जहां सभी लोग खुशी से खिलखिला रहे थे वहां पर आंसुओं का धारा बहने लगेगी। जिस खिलाड़ी ने उन्हें क्रिकेट का मैच जिताया था वह कुछ समय बाद ही जिंदगी का मैच हार जाएगा।

पिच पर बेसुध गिरे अहमर खान

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बिलारी ब्लॉक में खेले गए इस मुकाबले में चार गेंदें फेंकने के बाद अचानक से अहमर खान की सांसे लड़खड़ाने लगीं और वह तुरंत मैदान पर ही बैठ गए। जब अहमर को ठीक महसूस नहीं हो रहा था तो थोड़ी देर में वह वहीं लेट गए, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों को टेंशन होने लगी।

साथी खिलाड़ियों (Indian bowler) ने उनका संभाला और मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें CPR देने की कोशिश की। हालांकि, CPR देने के कुछ समय बाद उनके शरीर में हलचल देखने को मिली, जिसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

दिल्ली टेस्ट के बीच क्रिकेट जगत में पसरा मातम, बॉल करते वक्त इस गेंदबाज को आया हार्ट अटैक, मौके पर ही हुआ निधन

परिवार में मचा कोहराम

अहमर खान की मौत की खबर जैसे ही परिवारजनों को लगते ही वहां पर अफरातफरी मच गई। अहमर (Indian bowler) के परिवार में उनकी पत्नी, दो बच्चे, एक भाई और एक बहन है। बता दें कि, इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है। मैच का लुफ्त उठाने पहुंचे दर्शक भी हैरान रह गए कि आखिर यह हुआ क्या?

अहमर काफी लंबे समय से मुरादाबाद की स्थानीय टीम के लिए खेल रहे थे और वह काफी वर्षों से वेटरन्स क्रिकेट टूर्नामेंट में सक्रिय थे। वहीं, टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे आयोजकों ने भी इस घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है।

वहीं, उनके साथी खिलाड़ियों को अभी तक यकीनन नहीं हो रहा है कि आखिर यह हुआ क्या? क्योंकि अहमर (Indian bowler) काफी लंबे समय से इस टीम का हिस्सा थे और टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी भी थे।

पुराना रिश्ता खत्म, नया प्यार शुरू! तलाक के बाद इन 3 क्रिकेटरों ने नई गर्लफ्रेंड संग रिश्ता किया पब्लिक

Tagged:

team india Indian bowler Moradabad Cricketer Ahmar Khan
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

चार गेंदें फेंकने के बाद अचानक उनकी सांसे लड़खड़ाने लगीं और उपचार के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।

अहमर खान के परिवार में उनकी पत्नी, दो बच्चे, एक भाई और एक बहन हैं।