Under-19 World cup 2022 गलत गेंदबाजी एक्शन के कारण मुख्य गेंदबाज के खिलाफ ICC ने उठाया सख्त कदम, लगा दिया बैन

author-image
Amit Choudhary
New Update
Under-19 World cup 2022

Under-19 World cup 2022: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (Under-19 World cup 2022) के मुकाबले अभी वेस्टइंडीज में खेले जा रहे हैं. इस जूनियर टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. हर एक बार की तरह इस साल के अंडर-19 वर्ल्ड कप से भी कई रोचक बातें सामने आ रही हैं. इसी बीच जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल जिम्बाब्वे के मुख्य गेंदबाज विक्टर चिरवा (Victor Chirwa) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

विक्टर चिरवा की गेंदबाजी के ऊपर लगा प्रतिबन्ध

Under-19 World cup 2022

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (Under-19 World cup 2022) में  जिम्बाब्वे और पापुआ न्यू गिनी (ZIM vs PNG) के बीच शनिवार को खेले गये मैच के दौरान मैच अधिकारियों ने जिम्बाब्वे के गेंदबाज विक्टर चिरवा (Victor Chirwa) के गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद उन्हें तत्लाक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से रोक लगा दिया गया है. चिरवा जिम्बाब्वे टीम के मुख्य गेंदबाज है.

जिम्बाब्वे के लिए पिछले आठ मैच में उन्होंने 14 विकेट लिए हैं. इस दौरान एक बार पांच विकेट लेने का कमाल भी उन्होंने किया. आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट लिए थे. वहीं जिम्बाब्वे के लिए अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने चार विकेट चटकाए थे. वे बल्ले से भी ठीकठाक योगदान देते हैं. वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ उन्होंने 35 रन की पारी खेली थी. वहीं इससे पहले कनाडा के खिलाफ नाबाद 28 रन उनके बल्ले से निकले थे.

अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी अगला मुकाबला

Under-19 World cup 2022

विक्टर चिरवा (Victor Chirwa) के बाहर होने से जिम्बाब्वे टीम (Zimbabwe Under-19 Team) को एक बड़ा झटका जरुर लगा है. लेकिन, टीम इससे उबरकर अपने अगले मैच में जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के तरफ देखेगी. Under-19 World cup 2022 में जिम्बाब्वे की टीम अफगानिस्तान, पाकिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के साथ ग्रुप सी का हिस्सा है.

उसने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं और इनमें एक जीत मिली है, वहीं एक मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. जिम्बाब्वे को अपना अगला मैच 22 जनवरी को अफगानिस्तान से खेलना होगा. यह उसका आखिरी ग्रुप मैच रहेगा.

प्रतियोगिता पैनल ने प्रतिबन्ध की खबरों की पुष्टि

Under-19 World cup 2022

विक्टर चिरवा पर प्रतिबन्ध लगाए जाने की खबर की पुष्टि प्रतियोगिता पैनल के अधिकारियों के द्वारा कर दी गयी है. मैच के बाद हुए मीडिया प्रेस कांफ्रेंस में में कहा कि,

प्रतियोगिता पैनल ने चिरवा का गेंदबाजी एक्शन गैरकानूनी पाया और आईसीसी के इससे जुड़े नियमों के अनुच्छेद 6.7 के अनुसार उन्हें तुरंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया.

Under 19 World cup 2022