IPL 2022 Auction में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 की ट्राफी जीतकर आ रही टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने भी काफी धमाल मचाया. कप्तान यश धुल (Yash Dhull) के अलावा टीम के स्पिन गेंदबाज विक्की ओस्तवाल (Vicky Ostwal), राज बावा (Raj Bawa) और राजवर्धन हंगरगेकर (Rajvardhan Hangergekar) जैसे खिलाड़ियों पर भी बोली लगी. विक्की ओस्तवाल (Vicky Ostwal) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने उनके बेस प्राइस 20 लाख की कीमत में अपने साथ जोड़ा. सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी में उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिलना तो काफी मुश्किल है. लेकिन, उससे पहले विक्की ने एक बड़ा बयान दिया है.
रवींद्र जडेजा की तरह बनना चाहता है यह युवा खिलाड़ी
Under-19 World cup 2022 की विजेता टीम इंडिया (Team India) के स्टार स्पिन आलराउंडर विक्की ओस्तवाल (Vicky Ostwal) ने आईपीएल ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने के बाद एक बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि, वह आगे जाकर भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की तरह बनना चाहते हैं. विक्की इस भारतीय ऑलराउंडर को अपना आदर्श मानते हैं. ओस्तवाल ने आईपीएल वेबसाइट पर डाले गए वीडियो में कहा,
मुझे यकीन नहीं है कि मुझे खेलने का मौका मिलेगा या नहीं लेकिन सीखने का मौका हमेशा मिलता है. कुछ शानदार खिलाड़ियों के साथ मंच साझा करना मेरे लिए सीखने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगा. नीलामी में जैसे ही मुझे चुना गया, मुझे उसका (यश धुल) वीडियो कॉल आया और वह दिल्ली कैपिटल्स द्वारा मुझे चुने जाने को लेकर काफी खुश था
हमेशा से मेरा आईपीएल में खेलने का सपना था: विक्की ओस्तवाल
विक्की ओस्तवाल (Vicky Ostwal) आईपीएल में खेलने को लेकर काफी उत्सुक हैं. विक्की टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा की तरह खेल के सभी विभाग में योगदान देना चाहते हैं. इसी कारण से जडेजा बचपन से ही उनके आदर्श रहे हैं. ओस्तवाल ने कहा,
वह (रवींद्र जडेजा) मेरे आदर्श है. वह जिस तरह का खिलाड़ी, वह गेंदबाजी, बल्लेबाजी में योगदान देता है और सबसे महत्वपूर्ण विभाग क्षेत्ररक्षण है. वह ऐसा खिलाड़ी है जिससे प्रत्येक टीम अपने साथ चाहती है. जब मैं बच्चा था तभी से आईपीएल देख रहा हूं. हमेशा से मेरा आईपीएल में खेलने का सपना था क्योंकि यह सबसे बड़ा मंच है जो आपको मिल सकता है