VIDEO: CSK की हैरतअंगेज जीत देख चौक गए विक्की कौशल और सारा अली खान, स्टेडियम में सिर पीटते हुए दिया रिएक्शन

Published - 30 May 2023, 09:00 AM

vicky kaushal , sara ali khan, csk won against gt, ipl 2023 final, csk vs gt , विक्की कौशल, सारा अली...

CSK vs GT: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर खिताब अपने नाम किया। चेन्नई ने पांचवीं ट्रॉफी जीतकर सभी प्रशंसकों का दिल जीत लिया। फाइनल मैच के कई वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आईपीएल 2023 के आखिरी मैच में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और एक्टर विक्की कौशल ने भी शिरकत की। सीएसके की जीत के बाद दोनों के रिएक्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

Vicky Kaushal ने एक वीडियो शेयर किया

बता दें कि इस मौके पर विक्की-सारा अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन के लिए स्टेडियम पहुंचे थे. विक्की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह और सारा स्टेडियम के वीआईपी सेक्शन से मैच का लुत्फ उठा रहे हैं। लेकिन इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद सामने आए वीडियो में सारा अली खान और विक्की कौशल खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं. जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करते विकी कौशल और सारा अली खान नजर आए.

सारा और विक्की स्टैंड्स में बैठकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आए

इस दौरान विक्की ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,बदले तेरे MAHI…लेके जो कोई सारी, दुनिया भी देदे अगर..तो किसे दुनिया चाहिए!!!!! जीत के लिए एमएएच!!! जड्डू यू रॉकस्टार!!! क्या मैच है! जीटी … टूर्नामेंट के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ टीम। स्पष्ट रूप से देखें तो खेल असली विनर था।
इस पूरे मैच में दोनों हस्तियों ने एमएस धोनी की टीम का खुलकर समर्थन किया। दोनों ने इस मैच का खूब लुत्फ उठाया। मैच के दौरान कई ऐसे वीडियो वायरल हुए जिसमें सारा और विकी स्टैंड्स में बैठकर खिलाड़ियों को चीयर करते नजर आ रहे हैं।

यहां वीडियो देखे

सीएसके ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को रिलीज होने जा रही है. इसके लिए दोनों सितारे फिल्म का प्रमोशन करने वाले हैं. इसके अलावा सीएसके की बात करें तो पहले मैच में भिड़ने के बाद टूर्नामेंट के फाइनल में चेन्नई और गुजरात की टीमें भी भिड़ी थीं और यहां चेन्नई ने गुजरात को मात दी थी. फाइनल मैच में चेन्नई ने गुजरात को डकवर्थ-लुईस पद्धति से 5 विकेट से हराकर इस सीजन का खिताब अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें:“हर साल चीटिंग करता है ये…”, जीत के बाद भी धोनी ने नहीं किया संन्यास का ऐलान, तो फैंस ने मीम्स के जरिए उड़ाया माही का मजाक

Tagged:

CSK vs GT IPL 2023 Final Sara ali Khan सारा अली खान