एशिया कप 2025 शुरू होने से कुछ घंटे पहले बदला उपकप्तान, 4 IPL मैच खेलने वाले खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Published - 08 Sep 2025, 01:24 PM | Updated - 08 Sep 2025, 01:48 PM
Table of Contents
Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है। सभी 8 टीमें खिताब की दावेदारी के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं। यूएई में खेले जाने वाले इस टी-20 आयोजन के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। टीम इंडिया 10 सितंबर को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेगी।
लेकिन एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत से महज कुछ घंटों पहले ही टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। सिर्फ कुछ समय पहले ही टीम का उप-कप्तान बदल दिया गया है। सिर्फ ये ही नहीं, इस टीम में आईपीएल खेलने वाले 4 खिलाड़ियों को मौका मिला है। क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर...?
Asia Cup 2025 से पहले बदला टीम का कप्तान
एशिया कप (Asia Cup 2025) स्क्वाड के अनाउंसमेंट से समय शुभमन गिल को टी-20 टीम का नया उप-कप्तान घोषित किया गया था, जिससे साफ हो गया था कि उन्हें भविष्य में तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाए जाने की संभावना है। लेकिन अब एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले उप-कप्तान पद में बदलाव हुआ है।
हालांकि, ये बदलाव टीम इंडिया के उप-कप्तान पद पर नहीं हुआ है। बल्कि घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी का कप्तान बदला गया है। जैसा कि हम जानते हैं कि दलीप ट्रॉफी 2025 खेला जा रहा है, जिसकी शुरुआत 28 अगस्त को हुई थी और फाइनल मैच 15 अगस्त को खेला जाएगा।
साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच खिताबी जंग होने वाली है। लेकिन इससे पहले ही साउथ जोन को अपने स्क्वाड में बदलाव किया है। फाइनल में साउथ जोन टीम की कमान मोहम्मद अजहरुद्दीन और रिकी भुई उपकप्तान होंगे।
4 IPL मैच खेलने वाले को मिली जिम्मेदारी
दो खिलाड़ियों ने छोड़ा टीम का साथ
साउथ जोन को टीम में बदलाव की जगह दो स्टार खिलाड़ियों का स्क्वाड से बाहर होना है। दरअसल, टीम के खिलाड़ी एन जगदीशन और देवदत्त पडिक्कल को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाले मल्टी डे टेस्ट के लिए इंडिया ए टीम में चुना गया है, इसलिए वो इस मैच में नहीं खेलेंगे।
उनके स्थान पर एंड्रयू सिद्धार्थ (तमिलनाडु) और स्मरण रविचंद्रन (कर्नाटक) को टीम में स्थान दिया गया है। सेमीफाइनल से पहले देवदत्त पडिक्कल ने जहां 71 गेंदो पर 57 रन बनाए थे, तो एन जगदीशन ने 352 बॉल पर 197 रनों की पारी खेली थी। लेकिन अब उनके टीम से अलग होने से टीम का बड़ा झटका लगा है।
Updated South Zone squad for the Duleep Trophy Final vs Central Zone 🏏🏆
— CricketGully (@thecricketgully) September 8, 2025
Andre Siddarth & Smaran Ravichandran added to the squad ✅
Ricky Bhui named as the new Vice-Captain ✅ pic.twitter.com/mIESEA8K0Z
कब खेला जाएगा फाइनल?
दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच बेंगुलुरु के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में 11 से 15 सितंबर के बीच खेला जाना है।
साउथ जोन की टीम-
मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई (उप-कप्तान), स्मरण रविचंद्रन, मोहित काले, शेख रशीद, तन्मय अग्रवाल, सलमान निजार, एंड्रयू सिद्धार्थ, तनय त्यागराजन, गुरजपनीत सिंह, एम निधिश, वी कौशिक, अंकित शर्मा, टी विजय और बेसिल एनपी।
स्टैंडबाय (फाइनल)- मोहित रेडकर, स्नेहल कुटांकर, ईडन एप्पल टॉम, अजय रोहरा, जी. अनीकीत
Tagged:
devdutt padikkal duleep trophy asia cup RICKY BHUI Asia Cup 2025 Duleep Trophy 2025 N Jagadeesanऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर