एशिया कप 2025 शुरू होने से कुछ घंटे पहले बदला उपकप्तान, 4 IPL मैच खेलने वाले खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Published - 08 Sep 2025, 01:24 PM | Updated - 08 Sep 2025, 01:48 PM

Vice Captain Changed Few Hours Before Start Of Asia Cup 2025 Player Who Played 4 IPL Matches Got Big Responsibility

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है। सभी 8 टीमें खिताब की दावेदारी के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं। यूएई में खेले जाने वाले इस टी-20 आयोजन के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। टीम इंडिया 10 सितंबर को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेगी।

लेकिन एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत से महज कुछ घंटों पहले ही टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। सिर्फ कुछ समय पहले ही टीम का उप-कप्तान बदल दिया गया है। सिर्फ ये ही नहीं, इस टीम में आईपीएल खेलने वाले 4 खिलाड़ियों को मौका मिला है। क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर...?

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 का कौन होगा विनर और टॉप रन-स्कोरर? दिनेश कार्तिक ने टूर्नामेंट से पहले ही कर दी भविष्यवाणी

Asia Cup 2025 से पहले बदला टीम का कप्तान

एशिया कप (Asia Cup 2025) स्क्वाड के अनाउंसमेंट से समय शुभमन गिल को टी-20 टीम का नया उप-कप्तान घोषित किया गया था, जिससे साफ हो गया था कि उन्हें भविष्य में तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाए जाने की संभावना है। लेकिन अब एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले उप-कप्तान पद में बदलाव हुआ है।

हालांकि, ये बदलाव टीम इंडिया के उप-कप्तान पद पर नहीं हुआ है। बल्कि घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी का कप्तान बदला गया है। जैसा कि हम जानते हैं कि दलीप ट्रॉफी 2025 खेला जा रहा है, जिसकी शुरुआत 28 अगस्त को हुई थी और फाइनल मैच 15 अगस्त को खेला जाएगा।

साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच खिताबी जंग होने वाली है। लेकिन इससे पहले ही साउथ जोन को अपने स्क्वाड में बदलाव किया है। फाइनल में साउथ जोन टीम की कमान मोहम्मद अजहरुद्दीन और रिकी भुई उपकप्तान होंगे।

4 IPL मैच खेलने वाले को मिली जिम्मेदारी

दो खिलाड़ियों ने छोड़ा टीम का साथ

साउथ जोन को टीम में बदलाव की जगह दो स्टार खिलाड़ियों का स्क्वाड से बाहर होना है। दरअसल, टीम के खिलाड़ी एन जगदीशन और देवदत्त पडिक्कल को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाले मल्टी डे टेस्ट के लिए इंडिया टीम में चुना गया है, इसलिए वो इस मैच में नहीं खेलेंगे।

उनके स्थान पर एंड्रयू सिद्धार्थ (तमिलनाडु) और स्मरण रविचंद्रन (कर्नाटक) को टीम में स्थान दिया गया है। सेमीफाइनल से पहले देवदत्त पडिक्कल ने जहां 71 गेंदो पर 57 रन बनाए थे, तो एन जगदीशन ने 352 बॉल पर 197 रनों की पारी खेली थी। लेकिन अब उनके टीम से अलग होने से टीम का बड़ा झटका लगा है।

कब खेला जाएगा फाइनल?

दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच बेंगुलुरु के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में 11 से 15 सितंबर के बीच खेला जाना है।

साउथ जोन की टीम-

मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई (उप-कप्तान), स्मरण रविचंद्रन, मोहित काले, शेख रशीद, तन्मय अग्रवाल, सलमान निजार, एंड्रयू सिद्धार्थ, तनय त्यागराजन, गुरजपनीत सिंह, एम निधिश, वी कौशिक, अंकित शर्मा, टी विजय और बेसिल एनपी।

स्टैंडबाय (फाइनल)- मोहित रेडकर, स्नेहल कुटांकर, ईडन एप्पल टॉम, अजय रोहरा, जी. अनीकीत

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 में उतरने से पहले भारत-पाकिस्तान खिलाड़ियों में दिखी दुश्मनी, एक ही मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए नहीं निभाया खेल का ये खास नियम

Tagged:

devdutt padikkal duleep trophy asia cup RICKY BHUI Asia Cup 2025 Duleep Trophy 2025 N Jagadeesan
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच बेंगुलुरु के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में 11 से 15 सितंबर के बीच खेला जाना है।

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है।