LSG के इस दिग्गज ने IPL 2025 से पहले निकाला जमकर गुस्सा, बोले- मेरे साथ ही ऐसा क्यों हो रहा है

author-image
Nishant Kumar
New Update
lsg, jonty rhodes , air india

LSG: IPL 2024 लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में वे अपनी टीम में काफी बदलाव करने जा रहे हैं। लेकिन उससे पहले लखनऊ के एक दिग्गज के साथ बड़ी घटना घटी है, जिसके बाद उन्होंने इस पर अपनी भड़ास निकाली है। कौन है यह दिग्गज, क्या हुआ है, आइए आपको विस्तार से समझते हैं।

LSG के इस दिग्गज को हुई परेशानी तो सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा

  • पूर्व दक्षिण अफ्रीकी महान क्रिकेटर जोंटी रोड्स लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के फील्डिंग कोच हैं।
  • इस बीच उनसे जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें उन्हें मुंबई से दिल्ली जाने के लिए काफी पैसे चुकाने पड़े हैं। हवाई यात्रा के दौरान उन्हें करीब 1 घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
  • इसके साथ ही उन्हें विमान के अंदर एक सीट भी क्षतिग्रस्त मिली। इसके लिए दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने भारतीय एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया की सुविधा पर सवाल उठाए हैं।

जोंटी रोड्स ने एयर इंडिया को लगाई फटकार

  • लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के फील्ड कोच ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और इस बारे में पोस्ट किया।
  • जोंटी रोड्स ने एयर इंडिया को एक पत्र पोस्ट किया और लिखा,
  • "हवाई यात्रा के दौरान मेरी बदकिस्मती जारी है। मुझे मुंबई से दिल्ली जाना था, न केवल मेरी फ्लाइट करीब डेढ़ घंटे की देरी से उड़ी, बल्कि मैंने अभी एक पत्र पर हस्ताक्षर भी किए हैं, जिसमें लिखा है कि मैं स्वीकार करता हूं कि मेरी सीट टूटी हुई है। मेरे साथ ही ऐसा क्यों हो रहा है?" जोंटी रोड्स ने एयर इंडिया का मजाक भी उड़ाया और कहा कि अगले 36 घंटों में उनकी दिल्ली से मुंबई वापस जाने की कोई योजना नहीं है। इसके बजाय, वह सीधे केपटाउन में उतरना चाहेंगे।"

    My flying bad luck continues - not only is my @airindia flight from Mumbai to Delhi over 1.5hrs delayed, but now I just signed a waiver as I board stating I accept that my seat is broken 😠 #whyme 😂 Not looking forward to the next 36hrs with a return to Mumbai from Delhi and…

    — Jonty Rhodes (@JontyRhodes8) August 30, 2024

एयर इंडिया ने जवाब दिया

  • लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के दिग्गज खिलाड़ी जोंटी रोड्स द्वारा एयर इंडिया कोलकाता को एक पत्र पोस्ट किए जाने के बाद एयरलाइन कंपनी ने भी इसका जवाब दिया है। उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी से माफी भी मांगी है।
  • उन्होंने कहा, "सर, हमें खेद है कि आपको बुरा अनुभव झेलना पड़ा। हम आपके साथ हुई इस घटना की जांच करेंगे और आपकी समस्या को आंतरिक रूप से साझा करने का प्रयास करेंगे।"

ये भी पढ़ें : DPL 2024 में इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, एक ही ओवर में 6 छक्के जड़कर तोडा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

JONTY RHODES LSG IPL 2025