IPL 2020: इन 3 टीमों के लिए अब प्लेऑफ में क्वालीफाई करना हुआ बहुत ज्यादा मुश्किल
Published - 06 Oct 2020, 03:43 PM

Table of Contents
आईपीएल का 13वां सीजन फिलहाल यूएई के मैदानों पर जारी है, जिसमें सभी टीमें अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की दौड़ में शामिल है। लेकिन इसी क्रम में हम बात करेंगे 3 ऐसी टीमों के बारे में जिनके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना अब मुश्किल नजर आ रहा है।
किंग्स इलेवन पंजाब
आईपीएल के पिछले सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक जाने के बाद इस साल किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने कप्तान को बदल दिया और केएल राहुल के हाथों में कप्तानी दे दी। किंग्स इलेवन पंजाब को उम्मीद थी कि केएल राहुल के नेतृत्व में टीम जबरदस्त प्रदर्शन करेगी लेकिन केएल राहुल के कप्तानी में भी टीम का प्रदर्शन अभी भी वैसा ही है जैसा किंग्स इलेवन पंजाब पिछले कई सीजन से करती आई है।
इस सीजन पंजाब अब तक 5 मैच खेल चुकी है 5 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें उन्हें एक मैच में जीत मिली और बाकी चार मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी। शुरुआती पांच मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद अब किंग्स इलेवन पंजाब के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आगामी 9 मैचों में कम से कम 7 मैच जीतने होंगे। पंजाब फिलहाल आईपीएल के पॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान यानी कि आठवें स्थान पर काबिज है।
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर की नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी इस सीजन प्लेऑफ में क्वालीफाई करना मुश्किल होता जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद अब तक पांच मैच खेल चुकी है, जिसमें उन्हें दो मैचों में जीत मिली और तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी। सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा पिछले कुछ सीजन के दौरान किए गए प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम की गेंदबाजी काफी बेहतर रही थी, लेकिन इस साल उनके गेंदबाजों से वैसा प्रदर्शन नहीं देखने को मिला, जिस प्रदर्शन के बदौलत पिछले तीन सीजन के दौरान लगातार सनराइजर्स हैदराबाद में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था।
इसी बीच हैदराबाद के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मुश्किल है थोड़ी सी और बढ़ती नजर आ रही हैं। हैदराबाद को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आगामी 9 मैचों में कम से कम 6 मैच जीतने होंगे। हैदराबाद के खिलाड़ियों के खराब फॉर्म को देखते हुए और भुवनेश्वर कुमार की अनुपस्थिति में टीम के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करना मुश्किल लग रहा है।
चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल के इस सीजन महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन भी बेहद खराब देखने को मिल रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन के पहले मैच में जीत हासिल की इसके बाद उन्हें तीन मैचों में लगातार हार मिली। अपने पांचवें मैच में पंजाब के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने भले जीत हासिल कर ली, लेकिन उन्हें अभी भी प्लेऑफ तक का सफर तय करने के लिए बड़ी लड़ाई लड़नी होगी।
क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल आईपीएल की पॉइंट टेबल में छठवें स्थान पर है और उन्हें अगर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो आगामी 9 मुकाबलों में कम से कम 6 मैच जीतने होंगे। चेन्नई के खिलाड़ियों के मौजूदा फॉर्म और प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा कहना मुश्किल है कि चेन्नई आगामी 9 मुकाबलों में से छह मैच में जीत हासिल कर सकती है।
Tagged:
चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद किंग्स इलवेन पंजाब