IPL 2020: केकेआर के सीईओ ने किया कन्फर्म, इस मैच से खेलते नजर आयेंगे इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

Published - 11 Sep 2020, 08:03 AM

खिलाड़ी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आईपीएल में शुरुआत से शामिल होंगे या नहीं? ये सवाल पिछले काफी वक्त से क्रिकेट के गलियारों में गूंज रहा है। दरअसल, बीसीसीआई की तरफ से ये बात साफ कर दी गई है कि खिलाड़ियों को क्वारेंटीन संबंधी नियम में कोई छूट नहीं मिलेगी। मगर अब इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वैंकी मेसूर ने कहा है कि खिलाड़ी पहले मैच से ही टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे।

अथॉरिटी से चल रही है बात

आईपीएल

आईपीएल का आयोजन यूएई के मैदानों पर हो रहा है। लीग का पहला मैच 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा। अब नियमों की बात करें, तो अबु धाबी में विदेश से यात्रा करके आने वाले यात्रियों को 6 दिनों के अनिवार्य क्वारेंटीन अवधि से गुजरना होगा।

मगर अब कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वैंकी मेसूर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के खिलाड़ी अभी बायो सिक्योर वातावरण में सीरीज खेल रहे हैं। ऐसे में उन्हें एक बायो सिक्योर बबल से, दूसरे बायो सिक्योर बबल में एंट्री करनी है, इसलिए उनके लिए अनिवार्य क्वारेंटीन पीरियड में छूट दी जा सकती है। मैसूर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत के दौरान कहा,

'अभी भी इसको लेकर अथॉरिटी से बात चल कही है, लेकिन हम इस बात समझ रहे हैं कि हमारे तीन खिलाड़ियों को क्वारंटाइन किया जा सकता है। ये तीनों 17 सितंबर को पहुंचेंगे और हमारा पहला मैच 23 सितंबर को है, उस समय तक इन तीनों का क्वारंटाइन पीरियड खत्म हो जाएगा। तो यह हमारे और टूर्नामेंट दोनों के लिए अच्छा है।'

आईपीएल ने तैयार की एसओपी

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम मौजूदा वक्त में वनडे सीरीज खेल रही है। जिसका आखिरी मुकाबला 16 सितंबर को खेला जाएगा। परिणामस्वरूप विदेशी खिलाड़ी 17 सितंबर को यूएई पहुंचेंगे। मैसूर ने बताया,

'हमने मिलकर प्लान बनाया और आईपीएल मेडिकल टीम के साथ शेयर किया। हमने बताया कि वो यूके में बायो सिक्योर बबल में हैं। अगर हम उन्हें सैनिटाइज्ड चार्टर फ्लाइट में लाते हैं, इमिग्रेशन, टेस्टिंग और कॉन्टैक्टलेस इन सब बातों का ध्यान रखते हैं, तो वो एक बायो-सिक्योर बबल से सीधा दूसरे बायो-सिक्योर बबल में आएंगे। आईपीएल ने इस बात को समझा और इसके लिए एसओपी तैयार की।'

19 सितंबर से हो रहा है आईपीएल का आगाज

आईपीएल 2020

आईपीएल के अपकमिंग सीजन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। पहला मैच चेन्नई व मुंबई के बीच खेला जाएगा, जिसे लेकर फैंस काफी अधिक उत्साहित हैं। क्योंकि एक लंबे वक्त के बाद एमएस धोनी मैदान पर वापसी करते नजर आने वाले हैं।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपना पहला मैच 23 सितंबर को मुंबई इंडियंस के साथ खेलने मैदान पर उतरेगी। कोलकाता की टीम में इयोन मोर्गन, पैट कमिंस, टॉम बंटन, क्रिस ग्रीन अभी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं।

Tagged:

आईपीएल 2020 कोरोना वायरस