IPL 2021 के दुसरे लेग में में मध्यप्रदेश के लिए घरेलु क्रिकेट खेलने वाले युवा आलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyer) ने कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight riders) के लिए खेलते हुए अपने प्रदर्शन से काफी चर्चा बटौरी. ये अय्यर का ही कमाल था कि, पहले लेग में बुरी तरह से पिछड़ने के बाद भी कोलकाता की टीम दुसरे लेग में शानदार वापसी करते हुए फाइनल तक पहुँचने में कामयाब रही.
अब ये बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में अपने खेल से कहर ढा रहा है. विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyer) ने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं हुई हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में अय्यर ने शतक लगाकर शानदार अंदाज में रजनीकांत (Rajnikant) स्टाइल में जश्न मनाया है. फैन्स उनके इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं.
रजनीकांत के स्टाइल में मनाया जश्न
1⃣0⃣0⃣ up & going strong! 💪 💪
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 12, 2021
@ivenkyiyer2512 continues his superb run of form. 👏 👏 #MPvUTCA #VijayHazareTrophy pic.twitter.com/iiow2ATC2n
भारत की घरेलु सर्किट के अंतर्गत खेली जा रही विजय हजारे ट्राफी में टीम इंडिया के युवा आलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyer) का बल्ला आग उगल रहा हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश की तरफ से खेलते हुए चंडीगढ़ के खिलाफ 113 गेंदों में शानदार 151 रनों की पारी खेली. शतक पूरा करने के बाद अय्यर ने फ़िल्मी दुनिया के सुपरस्टार रजनीकांत की स्टाइल में जश्न मनाया. उनके जश्न मनाने के अंदाज ने सभी का ध्यान उनकी तरफ खींचा है.
इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में अय्यर ने हाथ ऊपर उठाकर, रजनीकांत स्टाइल में चश्मा पहनने की नकल की, जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया हैं.
आईपीएल 2021 के दौरान चर्चा में आये थे
वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyer) ने यूएई में खेले गए आईपीएल 2021 के दुसरे दौर में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते हुए काफी धमाल मचाया था. बाएं हाथ के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज ने 10 मैचो में 128.47 के स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए थे, जिसमें 4 बेहतरीन अर्धशतक शामिल थे. टीम को फाइनल तक ले जाने में उनकी एक अहम् भूमिका रही थी.
जिसके बाद उन्हें हाल ही में कीवी टीम के खिलाफ हुए (IND vs NZ) 3 टी20 मैचो की घरेलु श्रृंखला में भी मौका दिया गया था. 3 टी20 मैचों में वेंकटेश को बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने करीब 130 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. अय्यर के लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं.