Venkatesh Prasad: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद इस वक्त काफी ज़्यादा चर्चा में हैं. कारण, उनकी कमज़ोरी. दरअसल, वेंकटेश ने हाल ही में सोशल मीडिया के ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है. जिसमें उन्होंने तिरंगा पकड़ रखा है. हालांकि फैंस की नज़र तिरंगे से ज़्यादा उनके स्वास्थ्य पर गई क्योंकि वो उस (Venkatesh Prasad) तस्वीर में काफी ज़्यादा पतले-दुबले और कमज़ोर लग रहे हैं. ऐसे में जब उनसे इसके बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साधना से जुड़ा खुलासा किया.
Venkatesh Prasad अरुणाचल की पहाड़ियों में कर रहे थे साधना
Freedom in the mind, Faith in the words, Pride in our Souls.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) August 15, 2022
Salute the nation on this #IndependenceDay pic.twitter.com/M8tmJseAci
आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर एक यूज़र ने सोशल मीडिया पर उनकी तिरंगे के साथ वाली तस्वीर पर कमेंट करते हुए उनके इतने कमज़ोर होने का कारण जानना चाहा. यूज़र ने कॉमेंट करते हुए पूछा,
"अरे आप इतने पतले कैसे हो गए और क्यों?"
वेंकटेश प्रसाद ने इस यूज़र के कॉमेंट पर ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा,
"मैं बिलकुल ठीक और स्वास्थ्य हूं. मैं एक साधना पर था और अरुणाचल पर्वत के आसपास तिरुवनमलाई में गिरिवलम (परिक्रमा) कर रहा था. मैं बहुत हल्का भोजन कर रहा था. कुछ वजन कम किया है लेकिन बहुत ऊर्जावान और ज़िंदा महसूस कर रहा हूं. जल्द ही वजन फिर से ठीक हो जाएगा. आपकी चिंता के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद."
I am absolutely fine and in the best of health.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) August 16, 2022
Was on a Sadhana and had done Girivalam in Tiruvanamalai around Arunachala mountain and was on a very light diet. Have lost some weight but feel very energetic and alive. Will regain weight soon. Thank you v much for your concern. https://t.co/p5SVbrXpBK
शानदार रहा अंतरराष्ट्रीय करियर
वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 1994 से 2001 के दौरान कुल 161 एकदिवसीय मुकाबले और 33 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने वनडे में 4.67 की इकॉनमी और 32.33 की औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 196 विकेट लिए हैं. इसके साथ ही वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट रहा है. अपने वनडे करियर में वेंकटेश ने 3 बार "4 विकेट हॉल" 1 "फाइव विकेट हॉल" भी लिया है.
वहीं अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो वेंकटेश ने 2.86 की इकॉनमी और 35 की औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 96 विकेट झटके हैं. जिसमें 7 बार "फाइव विकेट हॉल" और 1 बार "4 विकेट हॉल भी शामिल हैं. इनका बेस्ट बॉलिंग फिगर टेस्ट क्रिकेट में 6/33 रहा है.