भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. भारत ने पहले और अब दूसरे मैच में शानदार जीत हासिल की है. जिसे लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए बी टीम का मतलब समझाया है. दरअसल इस सीरीज की शुरूआत से पहले लंकाई टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने भारत को दोयम दर्जे की टीम करार देते हुए अपने बोर्ड के लिए इसे शर्म की बात बताया था.
भारत की जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर ने किया दिलचस्प ट्वीट
इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 18 जुलाई को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. जिसमें भारत को 7 विकेट से जीत हासिल हुई थी लेकिन, दूसरे ODI में टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही. पहले शॉ (13), फिर ईशान किशन (1) और धवन (29) सस्ते में ही निपट गए. इस दौरान ऐसा लगा कि टीम के हाथ से जीत निकल गई. लेकिन सूर्यकुमार की अर्धशतकीय (52) पारी और चाहर की 69 रन की धमाकेदार पारी ने सीरीज पर भारत को जीत दिलाई.
ये जीत कई मायनों में टीम इंडिया के लिए बेहद अहम और खास रही. दूसरे दर्जे की टीम ने इस दौरे पर साबित कर दिया कि सिर्फ टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ही नहीं बल्कि गेंदबाज भी विनिंग पारी खेलने की काबिलियत रखते हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है. जिसकी तारीफ वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) समेत कई पूर्व भारतीय दिग्गजों ने की है.
पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया बी टीम का सही मतलब
श्रीलंका दौरे पर हेड कोच की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ निभा रहे है. हैरानी की बात तो ये है कि, श्रीलंका की फुल स्ट्रेंथ टीम भी भारतीय क्रिकेट की बी ग्रेड की टीम के आगे फुस्स हो गई है. दूसरे मैच में जीत के बाद से ट्विटर पर इंडिया बी जमकर ट्रेंड हो रहा है. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने बी का मतलब समझाते हुए एक लाजवाब ट्वीट किया है.
Haara hua match jeetne waale ko B- for Baazigar kehte hain.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) July 20, 2021
What a fabulous win. Outstanding from Deepak Chahar #INDvSL pic.twitter.com/htGS6dOnxc
उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'हारा हुआ मैच जीतने वाले को B- फॉर बाजीगर कहते हैं. क्या शानदार जीत है. दीपक चाहर का बेहतरीन प्रदर्शन'. इससे पहले जब टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 18 जुलाई को पहला मैच जीती थी. उस दौरान भी उन्होंने एक ट्वीट किया था. जिसमें वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने लिखा था कि, 'India B, बी फॉर ब्रिलियंट, जबरदस्त जीत देखकर अच्छा लगा.'
3 विकेट से जीत भारतीय टीम
बता दें कि, दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया के सामने 275 रन का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही थी. लेकिन, दीपक चाहर की 69 रन की ताबड़तोड़ पारी ने इस मुकाबले में भारत को 3 विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई. इसके बाद से वीवीएस लक्ष्मण से लेकर इरफान, आकाश चोपड़ा समेत कई क्रिकेटरों ने भारत की ताकीफ की है.
At 193/7, few would have given India a chance, but Deepak Chahar and Bhuvi have pulled off a remarkable win.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) July 20, 2021
Good contributions from SuryaKumar Yadav and Krunal and a win to cherish. #INDvSL pic.twitter.com/UKHrKOKnLV
These youngsters don’t ever stop fighting. What a wonderful win team India. Well done #deepakchahar #Bhuvi
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 20, 2021
Deepak Chahar is the story of belief. Never say die. Never give up. Chamakte Raho Deepak ki tarah, Chahar 🥳😊👏 #SLvsIND
— Aakash Chopra (@cricketaakash) July 20, 2021
Just silently sits in a corner to sip some water post his batting heroics 👌🏻🔝👍🏻
— BCCI (@BCCI) July 20, 2021
What a knock tonight from Deepak Chahar 🙌🏻 #TeamIndia #SLvIND pic.twitter.com/mWr2DY1zPA
India win and gain an unassailable 2-0 series lead 💪
— ICC (@ICC) July 20, 2021
Deepak Chahar's heroics with the bat seal a three-wicket victory for the visitors!#SLvIND | https://t.co/mazzKoaauY pic.twitter.com/Q7fQA1Dqch
We’ve seen Bhuvi and Ashwin do it in the past, but tonight is your night, Deepak Chahar! 👏🏻👏🏻
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) July 20, 2021
WE NEVER GIVE UP! 👊🏻
What a way to seal the series. 🤩#PlayBold #TeamIndia #SLvIND pic.twitter.com/aR2XVEKOcq
India have a spot open for the bowler who can bat at 8. Deepak Chahar has just done a magnificent audition for that role.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) July 20, 2021
Deepak Chahar! What a bloody innings! India wins the series winning the first two of three ODIs. That chase was something else! Wow. Congratulations! #SLvIND pic.twitter.com/Dquifz4RTQ
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) July 20, 2021