टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले भारत में IPL 2024 का 17वां सीजन खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है. विराट कोहली फॉर्म में है. उन्होंने इस सीजन का पहला शतक ठोक दिया है. रविंद्र जडेजा ने केकेआर के खिलाफ 5 विकेट झटके.
वहीं 3 ऐसे युवा खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से फैंस नहीं चयनकर्ताओ का ध्यान भी अपनी ओर खींच लिया है. जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप में शामिल किया जा सकता है. पूर्व खिलाड़ी ने इस बारे में अपनी राय सोशल मीडिया पर सांझा की. आइए जानते हैं कौन वह खिलाड़ी?
T20 World Cup 2024 में इन 3 प्लेयर्स पर भी होगी नजर
- आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन के दम पर कई खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपना दावा पेश कर दिया है. जिन्हें चयनकर्ता किसी भी हाल में नजरअंदाज नहीं करना चाहेंगे.
- शिवम दुबे ने आईपीएल में स्पिनर्स के खिलाफ जो अटैक किया है वो अपने आप में काबिले तारीफ है. रिंकू फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं.
- वहीं सूर्या टी20 के सर्वश्रेष्ठ और स्पेशलिस्ट बल्लेबाज है. विश्व कप के दल में चुने जाने से पहले पूर्व भारतीय वैंकटेश प्रसाद ने 11 में 3 खिलाड़ियों को शामिल करने किए नाम का सुझाव किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा.
''शिवम दुबे को स्पिनरों के खिलाफ जबरदस्त स्ट्राइक रेट से रन बनाए है. सूर्या को सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज है. जबकि रिंकू सिंह को उनकी असाधारण फिनिशिंग क्षमता के लिए सम्मानित किया गया.
यह बहुत अच्छा होगा अगर भारत टी20 विश्व कप 2024 में इन 3 को 11 में शामिल करने का कोई रास्ता ढूंढ ले. विराट और रोहित के साथ, यह सिर्फ एक कीपर बल्लेबाज के लिए जगह देखनी होगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि यह कैसे संभव हो पाता है.''
विराट कोहली ने ठोका शतक
- विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर निशाना साधा जा रहा था कि उन्हें टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में शामिल नहीं किया जाएगा, लेकिन, वह इस फॉर्मेट में 150 के स्ट्राइक रेट से रन कूट रहे हैं. उनके बल्ले से दनादन रन निकल रहे हैं.
- विराट के बल्ले से आरआर के खिलाफ IPL 2024 का पहला शतक भी निकला. चयनकर्ता उन्हे हर हाल में शामिल करेंगे.
शिवम दुबे का गरज रहा है बल्ला
- शिवम दुबे इन दिनों अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने स्पिनर्स की जमकर कुटाई की है. वेस्टइंडीज में स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिलता है.
- ऐसे में उन्हें टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में शामिल किया जाता है तो वह विपक्षी टीम के गेंदबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं.
रिंकू सिंह निभा रहे हैं फिनिशर की भूमिका
- अलीगढ़ के छोटे शहर से आने वाले रिंकू सिंह ने आईपीएल में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई. उन्हें 6-7 नबंर पर फिनिशर के रूप में बैटिंग करने के लिए भेजा जाता है.
- जिस पर उन्होंने टीम अपना रोल बखूबी निभाया है. आईपीएल में केकेआर को मैच फिनिश करते हुए कई मैच जीताए हैं. जिसके आधार पर रिंकू को विश्व कप में मौका देने पर विचार किया जा सकता है.
यह भी पढ़े: ‘वो मुझे गाली देते हैं…’, दिनेश कार्तिक का IPL 2024 के बीच छलका दर्द, किया हैरतअंगेज खुलासा