"उससे बेहतर मयंक-हनुमा है...", केएल राहुल के लगातार शर्मनाक प्रदर्शन पर फूटा इस भारतीय दिग्गज का गुस्सा, लगाई चयनकर्ताओं को फटकार

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"उससे बेहतर मयंक-हनुमा है...", केएल राहुल के लगातार शर्मनाक प्रदर्शन पर फूटा इस भारतीय दिग्गज का गुस्सा, लगाई चयनकर्ताओं को फटकार

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान के एल राहुल (KL Rahul) लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं. इसके बावजूद वे लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं. राहुल को अंतराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे कई खिलाड़ियों पर तरजीह देकर टीम में मौका दिया जा रहा है लेकिन राहुल (KL Rahul) का बल्ला रन बनाने का नाम नहीं ले रहा है. नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी के एल राहुल सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए. इस पारी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad ) ने राहुल की जमकर आलोचना की है.

वेंकटेश ने लगाया पक्षपात का आरोप

Venkatesh Prasad Calls Out Players Who 'Enjoy The Buttering' From 'Brash Journalists' After Wriddhiman Saha Issue

खराब प्रदर्शन के बावजूद राहुल (KL Rahul)  को टीम में लगातार दिए जा रहे मौकों पर वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) का गुस्सा फूटा है. वेंकटेश प्रसाद ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए के राहुल की टीम  में मौजूदगी पर सवाल उठाए हैं और टीम इंडिया पर राहुल को लेकर पक्षपात के आरोप लगाए हैं. वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, ''केएल राहुल की प्रतिभा और क्षमता के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है, लेकिन दुख की बात है कि उनका प्रदर्शन काफी कमजोर रहा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8 साल से ज्यादा समय में 46 टेस्ट के बाद 34 का टेस्ट औसत सामान्य है. ऐसे बहुत से खिलाड़ी के बारे में आप नहीं सोच सकते, जिन्हें इतने ज्यादा मौके दिए गए हो.''

गिल या सरफराज बेहतर विकल्प

वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) यहीं रूके उन्होंने आगे इस सिलसिले में बात करते हुए कहा,

"खराब फॉर्म के बावजूद लगातार राहुल (KL Rahul) को मौका दिए जाने से शुभमन गिल, सरफराज खान, हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल का करियर बर्बाद हो रहा है. गिल अंतराष्ट्रीय स्तर पर तो सरफराज , हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल घरेलू स्तर पर काफी रन बना रहे हैं. ये खिलाड़ी अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सभी इतने भाग्यशाली नहीं होते की उन्हें तब तक मौका दिया जाए जब तक वे सफल न हो जाएं."

इतना ही नहीं उन्होंने केएल राहुल को उपकप्तानी से हटाकर अश्विन या पुजारा या जडेजा को टीम की उपकप्तानी देने की वकालत भी की है.

नुकसान की डर से मुंह नहीं खोल रहे पूर्व क्रिकेटर

वेंकटेश प्रसाद ने ये भी कहा है,

"सबको पता है कि राहुल (KL Rahul) का टीम मे चयन प्रतिभा नहीं बल्कि पक्षपात को आधार पर हो रहा है लेकिन पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर उनके खिलाफ इसलिए आवाज नहीं उठा रहे हैं क्योंकि राहुल IPL में एक फ्रेंचाइजी के कप्तान हैं और कमेंटेटरों को प्रोफेशनली नुकसान पहुँचा सकते हैं."

पिछले 5 टेस्ट मैचों में KL Rahul का प्रदर्शन

KL Rahul Would Be My Suggestion For Test Captain - Former Indian Cricketer

46 टेस्ट मैचों में 34 की औसत से रन बनाने वाले के एल राहुल ने पिछली 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 50, 8, 10, 12, 22, 23, 10, 2 और 20 की पारियां खेली हैं. इसके बावजूद वे टीम में हैं और इन फॉर्म गिल टीम में होकर भी प्लेइंग XI से बाहर हैं जबकि सरफराज को टीम में ही मौका नहीं दिया जा रहा है. इसलिए राहुल को लेकर टीम इंडिया पर पक्षपात का आरोप लगना लाजमी है.

ये भी पढ़ें- "इसका बेहद दुख होता है…”, टेस्ट मैच जीतने के बावजूद इस बात से टूट गया रोहित शर्मा का दिल, खुद किया बड़ा खुलासा

kl rahul india cricket team ind vs aus केएल राहुल मयंक अग्रवाल वेंकटेश प्रसाद Venkatesh prasad हनुमा विहारी Border gavaskar Trophy 2023