कोहली को भारतीय टीम से ड्रॉप होते देखना चाहते हैं वेंकटेश, बार-बार खिलाड़ियों को मिल रहे रेस्ट पर भी साधा निशाना

author-image
Shilpi Sharma
New Update
venkatesh prasad says there was a time when you were out of form you would be dropped irrespective of reputation

Venkatesh Prasad: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. इसका अंदाजा आप उनके एक के बाद आए एक ट्वीट के बाद लगा सकते हैं. इस समय लगातार खिलाड़ियों को दिए जा रहे आराम पर भी उन्होंने निशाना साधा है. खासकर जो फॉर्म में नहीं है. उनका कहना है कि एक समय था जब आप फॉर्म में नहीं होते थे तो आपको टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता था, ये जाने बिना कि आपकी रेप्यूटेशन क्या है.

लेकिन, मौजूदा समय में फॉर्म से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों को भी आराम दिया जा रहा है. अब उनका ये इशारा आप कोहली की तरफ समझ सकते हैं. इस बारे में वेंकटेश (Venkatesh Prasad) ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

बीसीसीआई के खिलाफ Venkatesh Prasad ने जताई नाराजगी

 Venkatesh Prasad on Virat Kohli

दरअसल बीसीसीआई इन दिनों लगातार सीनियर खिलाड़ियों को हर सीरीज के बाद आराम दे रही है. जिसके खिलाफ अब तक कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. इसमें इरफान पठान, आकाश चोपड़ा जैसे पूर्व क्रिकेटरों का नाम शीर्ष पर है अब इस लिस्ट में वेंकटेश प्रसाद का भी नाम जुड़ गया है जिन्होंने बीसीसीआई के ऐसे फैसले पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक ट्वीट किए और अपनी नाराजगी जाहिर की.

कोहली पर निशाना साधते हुए Venkatesh Prasad ने एक के बाद एक किए 2 बड़े ट्वीट

 Venkatesh Prasad tweet on kohli

वेंकटेश प्रसाद ने अपने पहले ट्वीट में लिखा,

"एक समय था जब आप फॉर्म से बाहर होते थे तो प्रतिष्ठा की परवाह किए बिना आपको बाहर कर दिया जाता था. सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान और हरभजन सिंह जैसे सभी खिलाड़ियों को फॉर्म में नहीं होने पर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की है, रन बनाए और फिर से टीम इंडिया में कमबैक किया."

इसके बाद पूर्व तेज गेंदबाज (Venkatesh Prasad) ने एक दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा,

"लगता है कि मानदंड अब काफी बदल गए हैं. जहां आउट ऑफ फॉर्म होने के लिए आराम है. यह प्रगति का कोई रास्ता नहीं है. देश में इतनी प्रतिभा है तो आप अपनी प्रतिष्ठा से नहीं खेल सकते. भारत के महानतम मैच-विजेताओं में से एक, अनिल कुंबले कई मौकों पर बाहर बैठे. कुछ बड़ा हासिल करने के लिए एक्शन की जरूरत है."

कोहली को टीम से ड्रॉप होते देखना चाहते हैं पूर्व गेंदबाज

 Venkatesh want kohli drop India Team

वेंकटेश प्रसाद के इस ट्वीट से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनका निशाना विराट कोहली की तरफ है. लेकिन, पूर्व क्रिकेटर ने ऐसा इसलिए भी कहा है क्योंकि विराट को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भी उन्हें रेस्ट मिला और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज में भी उन्हें रेस्ट दिया गया है.

हालांकि वेंकटेश (Venkatesh Prasad) का मानना है कि उन्हें आराम के बजाय टीम से ड्रॉप किया जाना चाहिए. ताकि वे घरेलू क्रिकेट खेलें और वापसी करें. अब उनके इस बयान पर क्या कुछ नया बवाल देखने को मिलता है ये भी दिलचस्प होगा. क्योंकि कपिल देव भी ऐसी नाराजगी जता चुके थे. लेकिन, अब उनके इस बयान पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

Virat Kohli Venkatesh prasad