"हमने बेमानी सीरीज जीतने के अलावा किया ही क्या है", बांग्लादेश से मिली हार पर बौखलाए Venkatesh Prasad, टीम को लगाई जमकर फटकार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
venkatesh prasad on team india

जब भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है तो क्रिकेट बिरादरी के लोग प्रसिद्ध लीग आईपीएल को लेकर बयानबाजी करते हुए नजर आते हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम को मिली हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) काफी भड़के हुए दिखाई दिए। जिसके चलते उन्होंने IPL को टीम के खराब प्रदर्शन का कारण बताया और भारतीय बोर्ड को खूब खरी-खोटी सुनाई।

Venkatesh Prasad ने IPL को बताया Team India के खराब प्रदर्शन का कारण

Venkatesh Prasad on India Cricket Team

पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि टीम प्रबंधन को कठिन फैसले लेने होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि आईपीएल शुरू होने के बाद से हम एक भी टी20 विश्व कप नहीं जीत सके। उन्होंने कहा,

"दुनिया भर में भारत इतने क्षेत्रों में नई पहल कर रहा है, लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में हमारी रणनीति बरसों पुरानी है। इंग्लैंड ने 2015 विश्व कप में पहले दौर से बाहर होने के बाद कठिन फैसले लिए और आज इतनी शानदार टीम बन गई है। भारत को भी कड़े फैसले लेने होंगे और सोच बदलनी होगी। आईपीएल शुरू होने के बाद से हम एक भी टी20 विश्व कप नहीं जीत सके और पिछले पांच साल में बेमानी द्विपक्षीय सीरीज जीतने के सिवाय वनडे में भी कुछ खास नहीं किया है। लंबे समय से अपनी गलतियों से सबक नहीं लिया है और वनडे क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पा रहे। बदलाव जरूरी है।"

बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप हुई Team India

Team India

ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए दो वनडे मैच में टीम इंडिया बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुई। दोनों ही मुकाबलों में टीम ने जीता हुआ मुकाबला हारा। पहले मैच में टीम कलों महज 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जबकि दूसरे मैच में मेजबान टीम की पांच रन से जीत हुई। पहले और दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी उसकी कमजोरी और हारने की वजह साबित हुई। वहीं अब इस सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके अलावा 14 तारीख से दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

team india Venkatesh prasad IND vs BAN