जावेद मियांदाद के 'भारत भाड़ में जाए' वाले बयान पर वेंकटेश प्रसाद का पलटवार, पाकिस्तान को दिखा डाली औकात

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Venkatesh Prasad Reply to Javed Miandad

पाकिस्तान से एशिया कप 2023 को किसी और वेन्यू पर शिफ्ट करने की खबरों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद द्वारा इंडिया के लिए दिए गए भड़काऊ बयान के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है. जावेद मियांदाद (Javed Miandad) के बयान का इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने बहुत ही तीखा जवाब दिया है जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर जहां वेंकटेश के बयान को समर्थन मिल रहा है वहीं जावेद मियांदाद को गालियां सुननी पड़ रही हैं.

जावेद मियांदाद ने दिया था बेतुका बयान

India Can Go to Hell Says Javed Miandad Over Asia Cup Spat

BCCI द्वारा टीम इंडिया को एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं भेजे जाने के फैसले पर बोलते हुए मियांदाद (Javed Miandad) ने कहा था कि, भाड़ में जाए इंडिया, अगर उन्हें पाकिस्तान नहीं आना है तो न आएं हम उनके बिना भी सर्वाइव कर सकते हैं. मियांदाद ने आगे कहा था कि, इंडिया को हार का डर है इसलिए वे पाकिस्तान नहीं आना चाहती, वे पहले भी ऐसा करते रहे हैं. मियांदाद ने अपने बयान में यहां तक कह दिया था कि, अगर इंडिया पाकिस्तान आती है और हारती है तो वहां नरेंद्र मोदी की सरकार गिर जाएगी. इसलिए वहां की सरकार इंडियन क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहती.

वेंकटेश प्रसाद ने दिया करारा जवाब

Venkatesh Prasad criticizes selectors for resting out-of-form players

जावेद मियांदाद के बयान की इंडिया में खूब आलोचना हो रही है लेकिन उन्हें सबसे करारा और तीखा जवाब पूर्व भारतीय पेसर वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने दिया है. मियांदाद के बयान वाले आर्टिकल को शेयर करते हुए वेंकटेश प्रसाद ने लिखा है कि, "इंडिया नरक में नहीं जाना चाहता." वेंकटेश प्रसाद ने अपने छोटे से बयान में पाकिस्तान के मौजूदा हालात का जिक्र कर दिया है जो फिलहाल नरक की स्थिति से ही गुजर रहा है.

दरअसल, पाकिस्तान में फिलहाल में खाने पिने की चीजों की भारी कमी है और महंगाई चरम पर है. पाकिस्तान की खराब हालात का पूरी दुनिया में मजाक उड़ रहा है वेंकटेश प्रसाद ने मियांदाद को उन्हीं के स्टेटमेंट में लपेटते हुए न सिर्फ उन्हें जवाब दिया है बल्कि पाकिस्तान को उसकी औकात भी समझायी है.

BCCI की इनकार के बाद मुश्किल में पाकिस्तान

2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बस पर हुए आतंकी हमले के वर्षों बाद पाकिस्तान में बड़ी मुश्किल से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है. इसलिए पाक एशिया कप का आयोजन कर अपनी छवि सुधारना चाहता है. लेकिन भारत पाक के बीच रिश्ते सामान्य नहीं है और इंडियन क्रिकेट टीम की सुरक्षा पाकिस्तान में एक बड़ा मसला हो सकती है इसलिए BCCI ने सीधे तौर इंडियन टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है और एशिया कप को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की मांग की है. BCCI के इस रुख के बाद पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन अब शायद ही हो. यही वजह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और वहां के खिलाड़ी बौखला गए हैं और भड़काऊ बयान दे रहे हैं.

Venkatesh prasad asia cup 2023 Javed Miandad