'ये तो बेहूदगी है', भारत-पाकिस्तान मैच के लिए मिले रिजर्व डे पर बौखलाया ये भारतीय दिग्गज, अपने ही देश के खिलाफ उगला जहर

author-image
Nishant Kumar
New Update
venkatesh prasad criticized acc for adding reserve day only for ind vs pak match

IND vs PAK : एशिया कप 2023 में फिलहाल सुपर 4 राउंड चल रहा है। हालांकि इस बीच एक अलग विवाद ने जन्म ले लिया है। दरसअल सुपर-4 राउंड में सिर्फ भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे रखने पर बवाल मचा हुआ है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मैच के लिए केवल रिजर्व डे रखने पर काफी आलोचना की है। उन्होंने इस फैसले पर जमकर भड़ास निकाली है। इस मामले पर उन्होंने क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं...

IND vs PAK मैच में रखा गया रिजर्व डे रखा

Venkatesh Prasad

मालूम हो आज यानी शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान का मैच कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक आज मैच के दौरान 90 परसेंट बारिश की सम्भावना है। इसके चलते एसीसी ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मैच के लिए रिजर्व डे की भी घोषणा की।

दोनों टीमों के बीच ये मैच 10 सितंबर को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश के कारण नहीं खेला जाता है तो मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा। मैच वहीं से शुरू होगा जहां पहले दिन खत्म हुआ था। अब इस पुरे मामले पर भारत के पूर्व क्रिकेटर वेंकटश प्रसाद ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।

वेंकटश प्रसाद ने की जमकर आलोचना

Venkatesh Prasad Venkatesh Prasad

वेंकटश प्रसाद ने आईसीसी का ये फैसला दूसरी टीमों के लिए अन्याय बताया है। पूर्व भारतीय गेंदबाज ने एसीसी के फैसले की आलोचना की और कहा कि चार देशों में से केवल दो टीमों के लिए अलग-अलग नियम रखना अनैतिक है। वेंकटेश ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,

"शर्म आनी चाहिए... आयोजकों ने टूर्नामेंट का मजाक उड़ाया है और बाकी दो टीमों के लिए अलग-अलग नियमों के साथ टूर्नामेंट आयोजित करना अनैतिक माना है। यह तभी उचित होगा जब इसे न्याय के नाम पर पहले ही दिन रद्द कर दिया जाए। अगले दिन अधिक वर्षा हो और ये द्वेषपूर्ण योजनाएँ सफल न हो सकें।"

ग्रुप स्टेज में रद्द हुआ था मैच

गौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच ग्रुप चरण का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटना पड़ा। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की थी। इस दौरान हार्दिक पंड्या के 87 रन और ईशान किशन के 82 रन के दम पर भारतीय पारी 48.5 ओवर में 266 रन पर समाप्त हुई। हालाँकि, बारिश ने हस्तक्षेप किया और पाकिस्तान को एक भी गेंद का सामना किए बिना मैच रद्द कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: ना घर का रहा ना घाट का, एशिया कप 2023 के बाद इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद, भारत लौटते ही लेगा संन्यास!

team india Pakistan Cricket Team Venkatesh prasad IND vs PAK ACC